मध्यप्रदेश के छतरपुर में बीते 15 घंटे से हो रही झमाझम बारिश ने आम लोगों की ज़िंदगी पर गहरा असर डाला है। लगातार बारिश के कारण नदियां और नाले उफान पर हैं, वहीं कई इलाकों में घरों में पानी भर गया है। प्रशासन ने जिले के सभी स्कूलों में तत्काल छुट्टी घोषित की है।
कच्चे मकानों की दीवारें गिरीं, दो लोगों की दर्दनाक मौत
ढिलापुर गांव में एक कच्चा मकान रात के समय मां-बेटी पर गिर पड़ा। हादसे में बेटी की मौके पर मौत हो गई, जबकि मां गंभीर रूप से घायल है। वहीं हतना गांव में एक युवक पर उस वक्त दीवार गिर गई जब वह मवेशियों को घर में ला रहा था। युवक की मौत मलबे में दबने से हो गई। दोनों घटनाएं ओरछा रोड थाना क्षेत्र की हैं।
तेज बहाव में फंसी एंबुलेंस, चालक को बचाया गया
भोपाल से मरीज छोड़कर लौट रही एक एंबुलेंस छतरपुर के केडी गांव के पास नाले में फंस गई। पानी का स्तर बढ़ने के कारण एंबुलेंस पूरी तरह डूब गई। हालांकि, ड्राइवर को समय रहते बाहर निकाल लिया गया, जिससे उसकी जान बच गई।
नाले में बहा युवक, तलाश जारी
नारायणपुरा रोड पर एक युवक अपनी साइकिल से नाला पार करते हुए बह गया। स्थानीय लोगों और पुलिस की मदद से उसकी खोजबीन की जा रही है। युवक की पहचान 24 वर्षीय हरबंश के रूप में हुई है, जो घर लौट रहा था।
बाढ़ जैसे हालात, कई इलाकों की बिजली आपूर्ति बंद
बजरंग नगर इलाके के कई घरों में पानी घुस गया है, जहां बच्चों को घर के भीतर तैरते देखा गया। प्रशासन ने एहतियातन कई गांवों की बिजली सप्लाई काट दी है क्योंकि पानी हाई टेंशन तारों और बिजली की लाइनों तक पहुंच चुका है।