दुर्ग में तेज़ी से हटाए जा रहे अतिक्रमण, महापौर कर रहीं निगरानी

दुर्ग में बदली सरकार के साथ बदला रुख, अवैध कब्जों पर कड़ी कार्रवाई

Cgdarshan
Cgdarshan 2 Min Read
2 Min Read

दुर्ग में बदली सरकार के साथ बदला रुख, अवैध कब्जों पर कड़ी कार्रवाई

दुर्ग नगर निगम में शहरी सरकार बदलते ही अवैध कब्जों के खिलाफ मोर्चा खोल दिया गया है।
नगरोत्थान योजना के अंतर्गत स्वीकृत निर्माण कार्यों में आने वाली रुकावटों को दूर करने के लिए
निगम की ओर से अतिक्रमण हटाओ अभियान लगातार चलाया जा रहा है।

मेयर अलका बाघमार ने कमान खुद संभाल ली है। वे लगातार विकास स्थलों पर जाकर निरीक्षण कर रही हैं और
स्थानीय नागरिकों को अतिक्रमण से होने वाली समस्याएं भी स्पष्ट रूप से समझा रही हैं।

विकास कार्यों को अतिक्रमण से नहीं रोका जाएगा

महापौर और आयुक्त सुमित अग्रवाल ने संयुक्त रूप से शहीद चौक से निरीक्षण की शुरुआत की।
अग्रसेन चौक, धमधा रोड, आदित्य चौक और दीपक नगर तक निरीक्षण करते हुए
उन्होंने अधिकारियों को स्पष्ट निर्देश दिए कि किसी भी तरह की बाधा बनने वाले कब्जों को हटाया जाए।

विकास कार्यों में बाधा उत्पन्न करने वाले ढांचों को चिन्हित कर, त्वरित कार्रवाई की जा रही है।

नगरोत्थान योजना के मुख्य कार्य

दुर्ग शहर में नगरोत्थान योजना के तहत जिन कार्यों पर ज़ोर दिया जा रहा है, उनमें शामिल हैं:

  • स्टेशन रोड से शहीद चौक तक फोरलेन सड़क

  • साइंस कॉलेज से स्टेशन रोड तक सड़क चौड़ीकरण

  • धमधा अंडरब्रिज से अग्रसेन चौक तक नई सड़क

  • सेंट्रल लाइब्रेरी का निर्माण

  • पटरीपार सिकोला नाले का विकास

  • राजेन्द्र चौक से IMA चौक तक सड़क चौड़ीकरण

नागरिकों से सीधा संवाद, समस्या समाधान पर ज़ोर

निरीक्षण के दौरान महापौर ने स्थानीय लोगों से सीधा संवाद किया और उनकी ज़रूरतों को सुना।
उन्होंने यह भी कहा कि शहर का विकास जनसहभागिता से ही संभव है,
इसलिए अतिक्रमण हटाने की प्रक्रिया में आम नागरिकों को विश्वास में लिया जा रहा है।

महापौर ने अधिकारियों को निर्देश दिया कि बारिश के मौसम में जलभराव न हो,
इसके लिए नई नालियां बनाकर उन्हें मुख्य नालियों से जोड़ा जाए।

Share This Article
Leave a comment