छत्तीसगढ़ के कांकेर जिले में शुक्रवार देर रात NH-30 पर एक तेज रफ्तार कार हादसे का शिकार हो गई। कार के पुल से टकराते ही उसमें आग लग गई। घटना करीब रात 1:30 बजे आतुर गांव के पास हुई।
छह युवक कार में सवार थे, जिनमें से चार की जलकर मौके पर ही मौत हो गई। दो युवक किसी तरह बाहर निकल पाए, लेकिन वे गंभीर रूप से झुलस गए और उनका इलाज कांकेर जिला अस्पताल में जारी है।
दोस्त को छोड़कर लौट रहे थे युवक
सभी युवक ढोण्डरापाल गांव के निवासी बताए जा रहे हैं, जो कांकेर में एक मित्र को छोड़कर वापस लौट रहे थे। दुर्घटना की सूचना मिलते ही पुलिस, फायर ब्रिगेड और यातायात विभाग की टीम मौके पर पहुंची।
रातभर राहत कार्य चला और सुबह फॉरेंसिक टीम की मदद से जली हुई लाशों को बाहर निकाला गया।
बलौदाबाजार में बाइक और ट्रैक्टर की टक्कर, दो की मौके पर मौत
बलौदाबाजार जिले के सलौनी गांव के पास शुक्रवार रात फिर एक दर्दनाक सड़क हादसा हुआ। तीन युवक बाइक से लौट रहे थे, तभी भाठागांव इलाके में सामने से आ रहे एक ट्रैक्टर से जोरदार टक्कर हो गई।
हादसे की वजह ट्रैक्टर की बंद हेडलाइट बताई गई है, जिससे सामने से आती बाइक को दिखाई नहीं दिया।
उमाशंकर ध्रुव (27) और दीपेंद्र ध्रुव (14) की मौके पर ही मौत हो गई। तीसरा युवक यशवंत ध्रुव (19) गंभीर रूप से घायल है और जिला अस्पताल में भर्ती है।
ट्रैक्टर चालक मौके से भाग गया और पुलिस उसकी तलाश में जुट गई है।