अब रायपुर से राजिम तक दौड़ेगी लोकल ट्रेन, रेल मंत्रालय ने दी मंजूरी

रेल मंत्रालय ने राजिम तक लोकल ट्रेन चलाने की मंजूरी दी

Cgdarshan
Cgdarshan 2 Min Read
2 Min Read
Advertisement Carousel

छत्तीसगढ़ में रेलवे सेवा को नई दिशा मिलने जा रही है, क्योंकि अब राजिम लोकल ट्रेन के संचालन को मंजूरी मिल चुकी है।
रेल मंत्रालय ने रायपुर रेल मंडल को हरी झंडी दे दी है, जिससे ट्रेन सेवा जल्द शुरू हो सकेगी।

अभी तक रायपुर-अभनपुर लोकल ट्रेन चल रही थी, लेकिन अब यह सेवा राजिम तक विस्तारित की जा रही है।
राजिम को ‘छत्तीसगढ़ का प्रयागराज’ कहा जाता है, और अब वहां तक रेल सुविधा उपलब्ध होने जा रही है।

रेलवे के अधिकारियों ने राजिम रेलवे स्टेशन का निरीक्षण किया था और जरूरी सुधारों के निर्देश दिए थे।
सूत्रों के मुताबिक जैसे ही यात्री सुविधाएं पूरी हो जाती हैं, वैसे ही ट्रेन सेवा शुरू की जाएगी।

इससे पहले यहां मीटर गेज लाइन थी, लेकिन अब ब्रॉडगेज लाइन और स्टेशन निर्माण का कार्य पूर्ण हो चुका है।
राजिम लोकल ट्रेन शुरू होने से हजारों यात्रियों को राहत मिलेगी और आवागमन अधिक सुगम हो जाएगा।

अगला लक्ष्य: धमतरी तक ट्रेन

रेलवे ने जानकारी दी है कि अभनपुर से धमतरी के बीच गेज कन्वर्जन का कार्य प्रगति पर है।
रेलवे का लक्ष्य है कि वर्ष 2026 तक यह कार्य पूर्ण कर सेवा प्रारंभ कर दी जाए।

इस पूरी परियोजना से छत्तीसगढ़ को बेहतर रेल कनेक्टिविटी और ग्रामीण इलाकों को विकास का नया आधार मिलेगा।
राजिम लोकल ट्रेन न केवल एक यात्रा का साधन बनेगी, बल्कि क्षेत्रीय अर्थव्यवस्था को भी गति देगी।

Share This Article
Leave a comment