छत्तीसगढ़ के बिलासपुर जिले में शुक्रवार की शाम एक दर्दनाक हादसा हुआ, जिसमें एक छात्रा की जान चली गई।
यह घटना कोनी थाना क्षेत्र के सेमरताल गांव में हुई। वहां रहने वाले रमेश धीवर की 11 वर्षीय बेटी दीपा धीवर छठवीं कक्षा की छात्रा थी। शाम के समय दीपा ने कूलर को चालू करने के लिए प्लग बोर्ड में तार लगाया, लेकिन उसी क्षण उसे तेज करंट लगा। करंट लगते ही वह बेहोश होकर ज़मीन पर गिर पड़ी। परिजनों ने उसे तत्काल सिम्स अस्पताल पहुंचाया।
लेकिन डॉक्टरों ने परीक्षण के बाद उसे मृत घोषित कर दिया। परिवार पर जैसे दुखों का पहाड़ टूट पड़ा। पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा और परिजनों को अंतिम संस्कार के लिए सौंप दिया।
कोनी थाना पुलिस ने मर्ग कायम कर मामले की जांच आरंभ कर दी है। अब यह पता लगाया जा रहा है कि करंट किस तकनीकी खामी के कारण फैला और ऐसी स्थिति कैसे बनी।