रायपुर में शुक्रवार को मुंबई-हावड़ा हाईवे पर जलभराव से परेशान नागरिकों का गुस्सा सड़क पर फूट पड़ा।
काली माता मंदिर के पास रहवासियों ने परिवार के साथ सड़क पर धरना शुरू कर दिया। परिणामस्वरूप हाईवे के दोनों ओर वाहनों की लंबी कतार लग गई। करीब 2 किलोमीटर लंबा ट्रैफिक जाम हो गया। हैरानी की बात यह रही कि इस प्रदर्शन की जानकारी जिला या नगर निगम प्रशासन को नहीं थी। हालात बिगड़ते देख ट्रैफिक पुलिस के कुछ जवान मौके पर पहुंचे और अधिकारियों को सूचना दी गई।
प्रोफेसर कॉलोनी की जलनिकासी की समस्या कोई नई नहीं है।
वामनराव लाखे वार्ड के अंतर्गत आने वाली इस कॉलोनी की गली नंबर 4 में हल्की बारिश के बाद भी नालियां ओवरफ्लो हो जाती हैं। स्थानीय निवासियों ने बताया कि मुख्य नाला तकनीकी रूप से गलत ढंग से बनाया गया है, जिससे बारिश के पानी की निकासी संभव नहीं हो पाती। बरसात में कॉलोनी के घरों तक पानी घुस जाता है और जीवन अस्त-व्यस्त हो जाता है।
मौलाना अब्दुल रउफ वार्ड की निचली बस्तियों और समता कॉलोनी में भी जलभराव की समस्याएं सामने आई हैं। यहां नाले तो बनाए गए, लेकिन बारिश के पानी से गलियां जलमग्न हो गई हैं और गंदगी फैल रही है।