बस्तर के सुकमा जिले में नक्सलियों के खिलाफ एक और बड़ी कार्रवाई सामने आई है। DRG, CRPF और STF की टीम ने नक्सलियों को घेर लिया है और सुबह से मुठभेड़ जारी है। सूत्रों के अनुसार, जंगल के कोर इलाके में हार्डकोर नक्सलियों की मौजूदगी की पुष्टि के बाद ऑपरेशन शुरू हुआ।पुलिस बल ने मोर्चा संभालते हुए जवाबी कार्रवाई की है।बस्तर में नक्सली 28 जुलाई से 3 अगस्त तक शहीदी सप्ताह मना रहे हैं, इसलिए फोर्स पूरी तरह सतर्क है।सभी जिलों में ऑपरेशन चलाया जा रहा है ताकि किसी प्रकार की नक्सली हरकत को रोका जा सके।
बीजापुर में भी हाल ही में 17 लाख के इनामी चार नक्सलियों को जवानों ने ढेर किया था।इनमें से दो महिला और दो पुरुष नक्सली थे। मौके से भारी मात्रा में हथियार और विस्फोटक बरामद हुए थे।इस मुठभेड़ के बाद सुकमा और आस-पास के क्षेत्रों में हाई अलर्ट जारी है।