राज्य में तेज बारिश देने वाला सिस्टम अब कमजोर पड़ चुका है, जिससे व्यापक वर्षा की संभावना कम हो गई है। इसके बावजूद रायपुर सहित कुछ इलाकों में हल्की वर्षा देखी गई है। आने वाले दिनों में मध्य और उत्तर क्षेत्रों में बारिश की गतिविधि सीमित रहेगी। मौसम विभाग की रिपोर्ट बताती है कि मानसून की द्रोणिका रेखा तो सक्रिय है, परंतु कोई नया सिस्टम विकसित नहीं हुआ है।
प्रदेश में रघुनाथ नगर में सर्वाधिक 3 सेमी बारिश दर्ज की गई और दुर्ग में 30.2 डिग्री तापमान मापा गया। मौसम विभाग ने 3 घंटे की अवधि के लिए नारायणपुर, कोंडागांव, कांकेर, धमतरी, बालोद, गरियाबंद, रायपुर, बलौदाबाजार, दुर्ग, राजनांदगांव, रायगढ़, बेमेतरा और महासमुंद में अलर्ट जारी किया है।