महादेव सट्टा चिट्टा मामला एक बार फिर चर्चा में है। जामुल पुलिस ने तीन युवकों को नशा बेचते हुए गिरफ्तार किया है।
गिरफ्तार किए गए युवकों में एक नाम लुकेश सिंह नेपाली का है, जो महादेव सट्टा एप कांड के आरोपी दीपक नेपाली का भाई है।
पुलिस को सूचना मिली थी कि 32 एकड़ हाउसिंग बोर्ड नाले के पास कुछ युवक थार गाड़ी में बैठकर ब्राउन शुगर बेच रहे हैं।
जैसे ही पुलिस मौके पर पहुंची, आरोपी भागने लगे। लेकिन तुरंत घेराबंदी कर तीनों को पकड़ा गया।
पुलिस ने जब तलाशी ली तो उनके पास से 10.55 ग्राम ब्राउन शुगर बरामद हुई, जिसकी बाजार कीमत ₹90,000 आँकी गई।
इसके अलावा, पुलिस ने 9 लाख रुपये की थार गाड़ी और ₹60,000 के दो मोबाइल भी जब्त किए हैं।
महादेव सट्टा चिट्टा मामला को लेकर पुलिस ने एनडीपीएस एक्ट की धारा 21(ख) और 27(क) के तहत केस दर्ज किया है।
तीनों आरोपियों को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया गया है। पुलिस अब इनसे जुड़ी आपराधिक पृष्ठभूमि की जांच कर रही है।
इस पूरे घटनाक्रम में यह साफ हो गया है कि नशे का कारोबार अब संगठित अपराधों से जुड़ता जा रहा है।
महादेव सट्टा चिट्टा मामला छत्तीसगढ़ में नशा नियंत्रण और अपराध पर कार्रवाई के लिए एक चेतावनी के रूप में देखा जा रहा है।