अब जोन में अतिक्रमण हुआ तो अफसर होंगे जिम्मेदार

जोन कमिश्नरों को कलेक्टर की चेतावनी

Cgdarshan
Cgdarshan 2 Min Read
2 Min Read

जिले के नगरीय क्षेत्रों में बढ़ते अतिक्रमण और जोन में अवैध निर्माण को लेकर कलेक्टर डॉ. गौरव सिंह ने सख्त निर्देश जारी किए हैं। उन्होंने कहा कि यदि किसी भी जोन में अवैध प्लाटिंग, अतिक्रमण या निर्माण होता है, तो उसकी ज़िम्मेदारी सीधे संबंधित जोन कमिश्नर और विभागीय अधिकारियों की होगी।

कलेक्टर ने कलेक्ट्रेट परिसर स्थित रेडक्रॉस सभाकक्ष में आयोजित बैठक में यह बात स्पष्ट रूप से कही। बैठक में नगर निगम रायपुर और बिरगांव के सभी जोन कमिश्नर उपस्थित रहे। उन्होंने कहा कि जोन में अवैध निर्माण की शिकायतें मिलने पर तत्काल कार्रवाई की जाए और जिम्मेदारों के विरुद्ध कार्रवाई सुनिश्चित हो।

डॉ. सिंह ने वार्डों में नियमित निरीक्षण, नागरिक सुविधाओं की उपलब्धता और ट्रैफिक जाम जैसी समस्याओं के समाधान पर भी जोर दिया। उन्होंने निर्देशित किया कि स्कूलों के बाहर लगी गुमटियों को हटाया जाए और ट्रांसफार्मरों के नीचे फैली झाड़ियों की समय रहते सफाई हो।

इसके अलावा, उन्होंने जोन में अवैध निर्माण रोकने के लिए नगर निवेश विभाग, राजस्व अमले और बिजली विभाग से समन्वय बनाए रखने की आवश्यकता जताई। साथ ही, राज्य योजनाओं का शीघ्र क्रियान्वयन सुनिश्चित करने पर भी बल दिया।

कलेक्टर ने स्पष्ट शब्दों में कहा कि जोन व्यवस्था बनाए रखने की पूर्ण जिम्मेदारी जोन कमिश्नर की होगी, और किसी भी तरह की लापरवाही बर्दाश्त नहीं की जाएगी।

Share This Article
Leave a comment