छत्तीसगढ़ मंत्रिमंडल विस्तार जल्द, दिल्ली में हुई अहम बैठकें

Cgdarshan
Cgdarshan 1 Min Read
1 Min Read

दिल्ली यात्रा से लौटे छत्तीसगढ़ के मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय ने मंत्रिमंडल विस्तार पर स्पष्ट संकेत दिए हैं। तीन दिन के व्यस्त दौरे के बाद उन्होंने बताया कि पीएम मोदी और गृह मंत्री अमित शाह से प्रदेश से जुड़ी गहन चर्चा हुई।

उन्होंने कहा कि जल्द ही मंत्रिमंडल में रिक्त दो पदों को भरा जाएगा। इस दौरे के दौरान ‘अंजोर@2047’ के विजन, राज्योत्सव की योजनाएं और बस्तर ओलंपिक पर भी विशेष बातचीत हुई।
सीएम ने यह भी बताया कि नक्सल समस्या के समाधान की दिशा में केंद्र सरकार से सकारात्मक समर्थन मिला है।

बस्तर ओलंपिक को ‘खेलो इंडिया ट्राइब गेम्स’ का स्वरूप देने की योजना पर भी सहमति बनी है। इससे बस्तर की नई पहचान बनेगी और जनजातीय खेलों को राष्ट्रीय मंच मिलेगा।

गौरतलब है कि 13 दिसंबर 2023 को मुख्यमंत्री बनने के बाद से ही दो मंत्री पद खाली हैं। बृजमोहन अग्रवाल के इस्तीफे के बाद यह रिक्तियां बनी हैं। अब मुख्यमंत्री के अनुसार यह इंतजार जल्द ही खत्म होगा और कैबिनेट का विस्तार प्रधानमंत्री की मौजूदगी में होगा।

Share This Article
Leave a comment