कौशल तिहार 2025: 8 वर्षों बाद प्रतियोगिता की वापसी, 288 युवा राज्यस्तरीय चयनित.

Cgdarshan
Cgdarshan 2 Min Read
2 Min Read

छत्तीसगढ़ के युवाओं को 8 साल बाद एक बार फिर अपने कौशल का प्रदर्शन करने का सुनहरा अवसर मिला है। मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय की अगुवाई में आयोजित कौशल तिहार 2025 ने पूरे राज्य में युवाओं में उत्साह भर दिया।

राज्य कौशल विकास प्राधिकरण (CSSDA) द्वारा 21 जुलाई से 31 जुलाई 2025 तक सभी जिलों में यह आयोजन किया गया। इसमें 2530 प्रतिभागियों ने भाग लिया और 288 युवाओं का चयन राज्य स्तरीय प्रतियोगिता के लिए हुआ। इस आयोजन का उद्देश्य युवाओं को हुनर आधारित प्रशिक्षण, रोजगार प्रेरणा और राष्ट्रीय-अंतरराष्ट्रीय मंचों की तैयारी देना रहा। मुख्यमंत्री ने सभी चयनित युवाओं को बधाई देते हुए इसे उम्मीद और आत्मनिर्भरता का प्रतीक बताया।

उन्होंने कहा कि यह प्रतियोगिता युवाओं को नई दिशा और अवसर देने वाली है और इससे छत्तीसगढ़ की तस्वीर बदलेगी। कौशल विकास मंत्री केदार कश्यप के मार्गदर्शन में यह आयोजन सफलतापूर्वक संपन्न हुआ।

प्रतियोगिता को दो आयु वर्गों में बांटा गया:

  • 22 वर्ष से कम आयु के प्रतिभागी

  • 22 से 45 वर्ष आयु वर्ग के प्रतिभागी

इस बार कुल 10 प्रमुख ट्रेड में प्रतियोगिताएं कराई गईं, जिनमें शामिल हैं:

  • ऑटोमोटिव टेक्नोलॉजी

  • इलेक्ट्रिकल इंस्टालेशन

  • ब्रिकलेइंग

  • हेल्थ एंड सोशल केयर

  • मोबाइल रिपेयरिंग

  • कंप्यूटर एवं मोबाइल टेक्निशियन

  • ग्राफिक डिजाइन

  • रेफ्रिजरेशन एंड एसी

  • फूड एंड बेवरेज

  • आईटी नेटवर्किंग

हर जिले में 2-3 ट्रेडों में प्रतिदिन प्रतियोगिताएं हुईं। युवाओं को प्रैक्टिकल चुनौतियों के माध्यम से परखा गया और विशेषज्ञों की टीम द्वारा मूल्यांकन किया गया। हर ट्रेड व आयु वर्ग से दो प्रतिभागियों को जिला विजेता घोषित किया गया, जिन्हें प्रमाण पत्र और मेडल से सम्मानित किया गया। अब आने वाले महीनों में राज्य स्तरीय प्रतियोगिता होगी, जिसमें चुने गए युवाओं को उन्नत प्रशिक्षण, स्किल डेमो, करियर मार्गदर्शन, पुरस्कार, दिए जाएंगे।

राज्य स्तर पर सफल प्रतिभागी राष्ट्रीय प्रतियोगिताओं में शामिल होंगे और फिर भारत स्किल्स 2026 व वर्ल्ड स्किल्स 2026 (शंघाई) के लिए तैयार किए जाएंगे।

Share This Article
Leave a comment