लछनपुर मिडिल स्कूल में कुत्ते की जूठी सब्जी परोसी, 78 बच्चों को लगे एंटी-रेबीज टीके.

Cgdarshan
Cgdarshan 2 Min Read
2 Min Read
Advertisement Carousel

छत्तीसगढ़ के बलौदाबाजार जिले के एक सरकारी स्कूल में मिड डे मील योजना में गंभीर लापरवाही उजागर हुई है। ग्राम लछनपुर के मिडिल स्कूल में सोमवार को कुत्ते द्वारा संक्रमित की गई सब्जी बच्चों को परोसी गई। घटना उस समय घटी जब स्कूल में पकी सब्जी को एक आवारा कुत्ता चाट गया। कुछ बच्चों ने यह देखा और शिक्षकों को तुरंत जानकारी दी, जिन्होंने रसोइयों को चेताया।

शिक्षकों के मना करने के बावजूद महिला समूह ने यह कहकर इंकार किया कि सब्जी ठीक है और उसे 84 बच्चों को परोस दिया। बच्चों ने घर पहुंचकर परिजनों को जानकारी दी, जिससे गांव में हड़कंप मच गया। अगले ही दिन नाराज अभिभावकों ने स्कूल पहुंचकर प्रबंधन और शाला समिति अध्यक्ष झालेंद्र साहू से शिकायत की। स्कूल प्रशासन ने अपनी जिम्मेदारी जताई कि उन्होंने समय रहते रसोइयों को मना किया था।

बच्चों को तुरंत नजदीकी प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र लाया गया, जहां डॉ. वीणा वर्मा की निगरानी में 78 बच्चों को एंटी रेबीज टीका लगाया गया।
डॉ. वर्मा ने बताया कि यह कदम एहतियातन और परिजनों की चिंता को देखते हुए उठाया गया। घटना की गंभीरता को देखते हुए क्षेत्रीय विधायक डॉ. संदीप साहू ने मुख्यमंत्री को पत्र भेजकर तत्काल जांच और दोषियों पर कार्रवाई की मांग की है। उन्होंने इसे बच्चों की जान के साथ खिलवाड़ बताया और दोषियों को हटाने की बात कही।

प्रशासन ने भी मामले में तत्परता दिखाई। कलेक्टर दीपक सोनी ने पलारी एसडीएम दीपक निकुंज को जांच सौंप दी है। एसडीएम ने बच्चों, अभिभावकों, शिक्षकों और समिति सदस्यों के बयान दर्ज किए हैं। हालांकि, रसोइया समूह की महिलाएं अब तक जांच में शामिल नहीं हुई हैं, जिससे ग्रामीणों का आक्रोश और बढ़ गया है। गांववासियों ने दोषी समूह को हटाने और भविष्य में ऐसी घटनाओं को रोकने के लिए ठोस कदम उठाने की मांग की है।

एसडीएम दीपक निकुंज ने स्पष्ट किया कि सभी पक्षों के बयान दर्ज किए जा रहे हैं, और जल्द ही कार्रवाई की जाएगी।

Share This Article
Leave a comment