छत्तीसगढ़ के बीजापुर जिले में पुलिस को नक्सलियों के खिलाफ चलाए जा रहे अभियान में बड़ी सफलता मिली है। थाना केरलापाल क्षेत्र में सक्रिय तीन नक्सलियों को गिरफ्तार किया गया है, जिनमें एक पर ₹2 लाख का इनाम घोषित था।
पुलिस ने इस कार्रवाई के दौरान इन नक्सलियों के कब्जे से टिफिन आईईडी बम सहित कई अन्य विस्फोटक सामग्री बरामद की है। गिरफ्तार सभी आरोपी ग्राम गोगुंडा (केरलापाल) के निवासी हैं और लंबे समय से माओवादी गतिविधियों में शामिल थे।