छत्तीसगढ़ में मानसून एक बार फिर सक्रिय हो गया है और राज्य में अगले पांच दिन मौसम बिगड़ सकता है। मौसम विभाग ने येलो अलर्ट जारी करते हुए तेज आंधी-तूफान और गरज-चमक के साथ बारिश की चेतावनी दी है।
6 अगस्त से पूरे प्रदेश में मेघगर्जन और वर्षा की संभावना जताई गई है। वहीं बलरामपुर, कुसमी और सरगुजा में पहले से ही भारी वर्षा के संकेत मिले हैं। बीते 24 घंटों में रायपुर, दुर्ग और बस्तर में हल्की वर्षा हुई है। रायपुर में अधिकतम तापमान 34.2°C दर्ज किया गया जबकि पेंड्रा रोड में न्यूनतम तापमान 21.6°C रहा। आगामी दिनों में तापमान में हल्की गिरावट का अनुमान है।