रायपुर में पाकिस्तान से आई हेरोइन जब्त, पुलिस ने 9 तस्करों को किया गिरफ्तार

1 करोड़ की हेरोइन के साथ पाकिस्तान-रायपुर ड्रग नेटवर्क का खुलासा

Cgdarshan
Cgdarshan 3 Min Read
3 Min Read
Advertisement Carousel

रायपुर में हाईटेक ड्रग रैकेट का पर्दाफाश, 9 आरोपी गिरफ्तार

छत्तीसगढ़ की राजधानी रायपुर में पाकिस्तान से ड्रग्स तस्करी का बड़ा मामला सामने आया है। पुलिस ने कमल विहार स्थित मकान पर छापा मारकर करीब 1 करोड़ रुपये मूल्य की हेरोइन बरामद की है। इस कार्रवाई में 9 आरोपियों को गिरफ्तार किया गया है, जिनमें पंजाब का अंतरराष्ट्रीय तस्कर लवजीत सिंह उर्फ बंटी भी शामिल है।

पाकिस्तान से पंजाब और फिर रायपुर तक फैला नेटवर्क

पुलिस को गुप्त सूचना मिली थी कि पाकिस्तान से हेरोइन पंजाब के रास्ते रायपुर लाई जा रही है। रायपुर रेंज के आईजी अमरेश मिश्रा और एसएसपी डॉ. लाल उमेद सिंह के मार्गदर्शन में क्राइम ब्रांच की टीम ने कार्रवाई की।

टीम ने पाया कि तस्कर इंटरनेट कॉलिंग, वीडियो कॉल और विदेशी नंबरों से ड्रग डिलीवरी को अंजाम दे रहे थे। पैसे के लेन-देन के लिए म्यूल अकाउंट्स का उपयोग हो रहा था, जिससे ट्रैकिंग मुश्किल हो जाए।

कमल विहार बना था तस्करी का हब

3 अगस्त को पुलिस ने कमल विहार सेक्टर-4 के मकान में छापा मारा और लवजीत सिंह, सुवित श्रीवास्तव और अश्वन चंद्रवंशी को गिरफ्तार किया। इनकी निशानदेही पर 6 और आरोपियों को अलग-अलग स्थानों से पकड़ा गया।

गिरफ्तार आरोपी और उनकी भूमिका

  • लवजीत सिंह उर्फ बंटी: पंजाब निवासी, नेटवर्क का मुख्य सप्लायर

  • सुवित श्रीवास्तव: स्थानीय सरगना, सप्लाई हब तैयार किया

  • अश्वन चंद्रवंशी: ड्रग्स के संचालन में सहयोगी

  • अन्य सहयोगी: लक्ष्य राघव, अनिकेत मालाधरे, मनोज सेठ, मुकेश सिंह, जुनैद खान उर्फ सैफ चिला, राजविंदर सिंह

जब्त सामग्री और कानूनी कार्रवाई

छापा मारने के दौरान पुलिस ने 412.87 ग्राम हेरोइन, मोबाइल फोन, क्रेटा कार, तौल मशीन, चेकबुक, ATM कार्ड और नशा सामग्री जब्त की। आरोपियों के खिलाफ एनडीपीएस एक्ट की धाराएं 21(सी), 29 के तहत टिकरापारा थाने में मामला दर्ज किया गया।

पुलिस को अंतरराष्ट्रीय लिंक मिले

प्रारंभिक जांच में सामने आया है कि यह नेटवर्क अंतरराष्ट्रीय स्तर पर संचालित हो रहा था। लवजीत सिंह वर्चुअल इंटरनेशनल नंबरों का इस्तेमाल करता था और सीधे पाकिस्तान से हेरोइन मंगवाता था

जांच में करोड़ों के लेन-देन का भी खुलासा हुआ है, जिससे जुड़े अन्य व्यक्तियों की तलाश जारी है। पुलिस के मुताबिक जल्द ही और गिरफ्तारियां हो सकती हैं

टीम को मिलेगा पुरस्कार

इस उल्लेखनीय सफलता पर पुलिस महानिदेशक ने टीम को बधाई दी है। उन्होंने आईजी और पूरी टीम को पुरस्कृत करने की अनुशंसा भी की है। रायपुर पुलिस की इस कार्रवाई से ड्रग नेटवर्क पर बड़ा प्रहार हुआ है।

Share This Article
Leave a comment