NACHA सम्मेलन में छत्तीसगढ़ी गौरव की झलक, अमेरिका में हुआ भव्य आयोजन

Cgdarshan
Cgdarshan 1 Min Read
1 Min Read

छत्तीसगढ़ी प्रवासियों ने 2 अगस्त को शिकागो में अपनी सांस्कृतिक जड़ों से जुड़ते हुए शानदार आयोजन किया। NACHA (North America Chhattisgarh Association) ने तीसरे अंतर्राष्ट्रीय सम्मेलन में एकजुटता की मिसाल पेश की। प्रवासियों को जोड़ने, संस्कृति के प्रचार और राज्य से सहयोग बढ़ाने के लिए यह मंच सजीव हुआ। राज्यपाल रमेन डेका ने NRI समुदाय से छत्तीसगढ़ सरकार से जुड़ने और निवेश में भाग लेने का अनुरोध किया। 18 बच्चों को शैक्षणिक उपलब्धियों और सेवा के लिए राज्यपाल द्वारा पुरस्कृत किया गया।

NACHA ने अपने प्रमुख प्रोजेक्ट्स — उड़ान, छत्तीसकोश और सदस्यता पोर्टल प्रस्तुत किए। दीपाली सराओगी ने बताया कि यह सम्मेलन प्रत्येक दो साल में आयोजित होता है। छत्तीसगढ़ी सौंदर्य प्रतियोगिता में शशि साहू और नील जोसेफ विजेता घोषित किए गए।

Share This Article
Leave a comment