छत्तीसगढ़ के सरगुजा जिले में पूर्व उपमुख्यमंत्री और कांग्रेस नेता टीएस सिंहदेव के बंगले से चोरी की चौंकाने वाली घटना सामने आई है।
जानकारी के अनुसार, यह चोरी मंगलवार देर रात कोठीघर परिसर में हुई, जब अज्ञात चोर बंगले के बरामदे तक पहुंचे और वहां से 15 किलो वजनी पीतल की हाथी की एक कीमती मूर्ति लेकर फरार हो गए। इस दौरान बंगले में केवल सुरक्षाकर्मी और घरेलू नौकर मौजूद थे। पुलिस को शिकायत मिलते ही कोतवाली थाने में मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी गई है।
बताया गया है कि यह मूर्तियां घर के रिनोवेशन के समय लगाई गई थीं, जिनमें से एक को चोरों ने निशाना बनाया। इस घटना का CCTV फुटेज भी सामने आया है, जिसमें चोर बंगले में घुसते नजर आ रहा है।