इकरा हसन एडीएम जांच का परिणाम सामने आ गया है। छुटमलपुर में एडीएम पर अभद्रता का आरोप लगाने वाली सांसद इकरा हसन के दावों को जांच रिपोर्ट में गलत पाया गया है।
एडीएम संतोष बहादुर सिंह को क्लीनचिट मिल गई है और रिपोर्ट में कहा गया है कि उन्होंने किसी भी तरह का दुर्व्यवहार नहीं किया।
मंडलायुक्त के आदेश पर हुई निष्पक्ष जांच
मंडलायुक्त के निर्देश पर जिलाधिकारी ने मामले की विस्तृत जांच करवाई थी। रिपोर्ट में साफ कहा गया है कि सांसद द्वारा लगाए गए आरोप तथ्यहीन और निराधार हैं।
अब इस रिपोर्ट के बाद प्रशासन ने सभी अधिकारियों को जनप्रतिनिधियों से सम्मानजनक व्यवहार बनाए रखने का निर्देश दिया है।
क्या था पूरा मामला?
1 जुलाई को सांसद इकरा हसन नगर पंचायत अध्यक्ष शमा परवीन के साथ छुटमलपुर पहुंची थीं। उनका आरोप था कि समस्याएं बताने पर एडीएम ने उन्हें बाहर निकल जाने को कहा और अपमानित किया।
वहीं एडीएम ने कहा कि वे मीटिंग में व्यस्त थे और सांसद को सम्मानपूर्वक बैठाया गया था। जांच रिपोर्ट ने इसी बयान को सही ठहराया है।
आरोप निराधार, एडीएम सम्मानित
रिपोर्ट के अनुसार, एडीएम का व्यवहार अनुशासित और नियमों के अनुसार था। इस प्रकरण में उनके खिलाफ कोई प्रमाणिक गलत आचरण नहीं पाया गया।
अब इस मामले को लेकर प्रशासन और जनप्रतिनिधियों के बीच संबंधों में संतुलन बनाए रखने की अपील की गई है।