बिलासपुर। एनटीपीसी सीपत संयंत्र में हुई दर्दनाक दुर्घटना के बाद अब एक और मजदूर की मौत हो गई है। प्रताप सिंह कंवर, जो गंभीर रूप से घायल हुए थे, ने अपोलो अस्पताल, बिलासपुर में इलाज के दौरान अंतिम सांस ली। इसके साथ ही इस घटना में मृतकों की संख्या बढ़कर दो हो गई है।
गौरतलब है कि बुधवार को यूनिट-5 में एनुअल मेंटेनेंस के समय प्री-एयर हीटर का प्लेटफॉर्म अचानक ढह गया था। इस हादसे के चलते कई श्रमिक ऊँचाई से नीचे गिर गए थे। सभी घायलों को तत्काल अस्पताल ले जाया गया था, जिनमें से श्याम साहू नामक एक श्रमिक की पहले ही मौत हो चुकी थी।
अब तक तीन अन्य मजदूरों का इलाज गंभीर अवस्था में जारी है। हादसे के बाद एनटीपीसी परिसर में अफरा-तफरी मच गई थी, जिसे पुलिस और प्रशासन की टीमों ने संभाला।
इस दुखद घटना को लेकर स्थानीय जनता और श्रमिक संगठनों ने नाराजगी जताई है। उन्होंने एनटीपीसी प्रबंधन की चुप्पी पर सवाल खड़े किए हैं। कई घंटे बीतने के बावजूद न तो किसी अधिकारी ने स्पष्ट बयान जारी किया है, न ही मृतकों और घायलों की स्थिति पर जानकारी दी गई है।