शेयर बाजार में दोगुना लाभ का झांसा देकर महिलाओं से लाखों की ठगी, महिला आरोपी गिरफ्तार.

Cgdarshan
Cgdarshan 2 Min Read
2 Min Read
Advertisement Carousel

रायपुर के आजाद चौक थाना क्षेत्र से एक बड़ा ठगी का मामला सामने आया है। इस मामले में एक महिला ने मोहल्ले की महिलाओं से पहले लोन दिलवाने में मदद की। फिर उसी विश्वास का फायदा उठाकर उन्हें शेयर बाजार में दोगुना पैसा दिलाने का झांसा दिया।

महिलाओं से शेयर बाजार ठगी का यह मामला सामने आने पर पुलिस ने आरोपी महिला को गिरफ्तार किया। आरोपी महिला का नाम प्रेरणा शर्मा है, जिसकी उम्र 49 वर्ष है। वह ब्राह्मणपारा इलाके की निवासी है।

प्राप्त जानकारी के अनुसार, पीड़िता ज्योति यादव हांडीपारा निवासी हैं। उन्होंने थाना में शिकायत दर्ज कराई कि प्रेरणा शर्मा ने उन्हें और अन्य महिलाओं को विभिन्न बैंकों से लोन दिलवाया।

लेकिन लोन की रकम उनके हाथ में न देकर आरोपी महिला ने कहा कि वह शेयर बाजार में निवेश कर इसे दोगुना कर देगी। इस वादे के साथ उसने ज्योति यादव से 3.75 लाख रुपये ले लिए।

प्रेरणा ने मोहल्ले की अन्य महिलाओं से भी लाखों रुपये इसी तरह ठगे। महिलाएं आरोपी पर विश्वास करती रहीं और अपनी मेहनत की कमाई उसके हवाले करती गईं।

महिलाओं से शेयर बाजार ठगी के इस मामले में आजाद चौक पुलिस ने प्रेरणा शर्मा के खिलाफ बीएनएस की धारा 318(4) के तहत प्रकरण दर्ज किया है।

पुलिस ने तुरंत कार्रवाई करते हुए महिला को हिरासत में लिया और न्यायिक रिमांड पर जेल भेज दिया है। आगे की जांच जारी है क्योंकि ठगी की राशि और पीड़ितों की संख्या बढ़ सकती है।

Share This Article
Leave a comment