छत्तीसगढ़ की राजधानी रायपुर में सोमवार दोपहर हुई एक वारदात ने पूरे शहर को दहला दिया। पंडरी कापा फाटक के पास दो नकाबपोश बाइक सवार बदमाशों ने बोरवेल कारोबारी चिराग जैन को रोककर 15 लाख रुपये नकद और सोने-चांदी के जेवर लूट लिए। यह घटना इतनी तेजी से हुई कि वहां मौजूद लोग प्रतिक्रिया तक नहीं दे पाए।
प्रारंभिक जानकारी के अनुसार, चिराग जैन अपने ऑफिस की ओर जा रहे थे। रास्ते में दो अज्ञात युवकों ने उनसे दिशा पूछने का बहाना किया। बातचीत के दौरान उन्होंने अचानक हमला कर बैग में रखी नकदी और जेवर छीन लिए और मौके से फरार हो गए।
पीड़ित ने बताया कि आरोपियों की बाइक की नंबर प्लेट पर पंजीकरण नंबर नहीं था, बल्कि अंग्रेजी में “BOSS” लिखा हुआ था। यह सुराग पुलिस को उनकी पहचान में मदद कर सकता है।
घटना की जानकारी मिलते ही क्राइम ब्रांच और मोवा थाना पुलिस मौके पर पहुंची। पूरे इलाके में नाकेबंदी की गई और सभी संभावित भागने के रास्तों पर नजर रखी जा रही है। पुलिस आसपास लगे सीसीटीवी कैमरों की फुटेज भी खंगाल रही है ताकि आरोपियों का पता लगाया जा सके।
इस घटना से स्थानीय व्यापारियों में भारी दहशत है। व्यापारियों ने मांग की है कि पुलिस गश्त को बढ़ाया जाए और प्रमुख व्यावसायिक इलाकों में सुरक्षा व्यवस्था को और मजबूत किया जाए ताकि इस तरह की घटनाओं की पुनरावृत्ति न हो।
