तीजा पर्व के अवसर पर रायपुर से महिलाओं के लिए विशेष स्पॉट ट्रेन सेवा का आयोजन किया गया है। ये ट्रेनें रायपुर–अनूपपुर और रायपुर–ताड़ोकी मार्ग पर चलेंगी।
रायपुर–अनूपपुर गाड़ी (06803/06804) 24 और 28 अगस्त को सुबह 4:50 बजे रवाना होगी और दोपहर 1:30 बजे वापसी करेगी।
रायपुर–ताड़ोकी गाड़ी (06805/06806) 25 और 29 अगस्त को सुबह 6:00 बजे रवाना होकर ताड़ोकी दोपहर 12:00 बजे वापसी करेगी।
इस योजना से महिलाओं को तीजा पर्व में मायके जाने में आसानी होगी और यात्रा सुरक्षित एवं सुविधाजनक बनेगी।
