दक्षिण पूर्व मध्य रेलवे में कवच प्रणाली से बढ़ी सुरक्षा.

Cgdarshan
Cgdarshan 2 Min Read
2 Min Read
Advertisement Carousel

दक्षिण पूर्व मध्य रेलवे ने रेल सुरक्षा को मजबूत करने के लिए महत्वपूर्ण कदम उठाया है। बिलासपुर रेलवे जोन का पहला इंजन अब स्वदेशी ऑटोमैटिक ट्रेन प्रोटेक्शन सिस्टम ‘कवच’ से लैस हो गया। यह तकनीक आमने-सामने ट्रेन टकराव को रोकने और संचालन को सुरक्षित बनाने में सक्षम है।

नागपुर से झारसुगुड़ा तक रेल पटरियों पर कवच प्रणाली लगाने का कार्य चल रहा है। अब लोको पायलट केबिन में ही रियल टाइम सिग्नल जानकारी प्राप्त कर सकेंगे। स्टेशन इंटरलॉकिंग और लोकोमोटिव के बीच संचार नेटवर्क से सिग्नल डेटा का आदान-प्रदान होता है। ट्रैक पर लगे आरएफआईडी टैग लोकोमोटिव की सटीक स्थिति बताने में मदद करते हैं।

दक्षिण पूर्व मध्य रेलवे के 551 लोकोमोटिव को कवच प्रणाली से लैस किया जाएगा। हाल ही में लोको नं. 37704 को भिलाई इलेक्ट्रिक लोको शेड में सफलतापूर्वक कवच प्रणाली से जोड़ा गया। इस अवसर पर प्रधान मुख्य विद्युत इंजीनियर और मंडल रेल प्रबंधक मौजूद थे।

कवच तकनीक दो ट्रेनों के आमने-सामने टकराने की घटनाओं को पूरी तरह रोकने में सक्षम है। वायरलेस कम्युनिकेशन से स्टेशन इंटरलॉकिंग, सिग्नल और रेलवे फाटक की जानकारी सीधे लोको पायलट तक पहुंचती है। ट्रेन की गति स्वतः सिग्नल स्थिति के अनुसार नियंत्रित होती है, जिससे सुरक्षा सुनिश्चित होती है।

लोको पायलट के लिए यह प्रणाली बेहद सहायक होगी। उच्च गति वाली ट्रेनें अब और सुरक्षित रूप से चलेंगी। इस परियोजना का परीक्षण मार्च 2022 में सिकंदराबाद डिवीजन में सफलतापूर्वक किया गया था।

महाप्रबंधक तरुण प्रकाश और वरिष्ठ डीसीएम अवधेश कुमार त्रिवेदी के मार्गदर्शन में दक्षिण पूर्व मध्य रेलवे में यात्रियों और कर्मियों की सुरक्षा को सर्वोच्च प्राथमिकता दी जा रही है। कवच प्रणाली भारतीय रेलवे को आधुनिक और सुरक्षित रेल संचालन की दिशा में अग्रसर कर रही है।

Share This Article
Leave a comment