बिहार में पीएम मोदी का बड़ा ऐलान: जेल से अब सत्ता संचालन असंभव

पीएम मोदी ने राजद पर हमला करते हुए कहा कि अब जेल में रहकर कोई सरकार नहीं चला पाएगा।

Cgdarshan
Cgdarshan 1 Min Read
1 Min Read
Advertisement Carousel

गया, बिहार: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने शुक्रवार को गया में राष्ट्रीय जनता दल (राजद) पर सीधा हमला बोला। उन्होंने कहा कि बिहार ने लंबे समय तक ‘जंगलराज’ और ‘लालटेन युग’ देखा है। लेकिन अब नए विधेयक के जरिए यह स्थिति खत्म होगी और कोई भी नेता जेल से सरकार नहीं चला पाएगा।

पीएम मोदी ने कहा कि बिहार की जनता को हमेशा वोट बैंक समझा गया, जबकि उनके सम्मान, विकास और आकांक्षाओं को नजरअंदाज किया गया। उन्होंने तर्क दिया कि जब एक साधारण कर्मचारी—चाहे वह चपरासी हो या ड्राइवर—यदि 50 घंटे जेल में बिताता है तो उसकी नौकरी खत्म हो जाती है। लेकिन हैरानी की बात है कि मुख्यमंत्री या मंत्री जेल में रहकर भी सत्ता का संचालन कर सकते थे।

प्रधानमंत्री ने कहा, “कुछ नेताओं ने जेल से आदेश जारी करके सरकार चलाई। अगर यही रवैया जारी रहा तो भ्रष्टाचार खत्म करना असंभव होगा। इसलिए एनडीए सरकार ने नया विधेयक लाया है, जो प्रधानमंत्री समेत सभी पदों पर लागू होगा।”

यह विधेयक भ्रष्टाचार और अपराध में शामिल नेताओं के खिलाफ सख्त कदम साबित होगा। मोदी ने इसे लोकतंत्र को मजबूत करने और जनता का विश्वास कायम रखने की दिशा में बड़ा बदलाव बताया।

Share This Article
Leave a comment