बलरामपुर के पंडो गांव में डायरिया का प्रकोप, एक महिला की मौत और कई बीमार.

Cgdarshan
Cgdarshan 1 Min Read
1 Min Read
Advertisement Carousel

बलरामपुर जिले के वाड्रफनगर ब्लॉक के पंडो बहुल बेबदी गांव में डायरिया ने ग्रामीणों की चिंता बढ़ा दी है। उल्टी-दस्त से जूझ रही पंडो जनजाति की एक महिला की मौत हो गई। इसके अलावा चार ग्रामीण गंभीर स्थिति में अस्पताल में भर्ती कराए गए हैं।

गांव में लंबे समय से लोग गंदा पानी पीने को मजबूर हैं। यही कारण है कि डायरिया फैलने के मामले अक्सर सामने आते हैं। महिला की मौत और ग्रामीणों की हालत बिगड़ने के बाद स्वास्थ्य विभाग सतर्क हो गया है।

प्रभावित ग्रामीणों के लिए स्वास्थ्य शिविर आयोजित किया जा रहा है। साथ ही लोगों को पानी उबालकर पीने और स्वच्छता पर विशेष ध्यान देने की अपील की गई है।

मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉक्टर बसंत सिंह ने बताया कि जानकारी मिलते ही स्वास्थ्य दल को गांव भेजा गया। वे स्वयं भी प्रभावित क्षेत्र का दौरा कर रहे हैं। गंभीर मरीजों को स्वास्थ्य केंद्र में भर्ती कर इलाज दिया जा रहा है, वहीं कैंप लगाकर प्राथमिक उपचार की व्यवस्था की गई है।

Share This Article
Leave a comment