शिक्षा मंत्री गजेन्द्र यादव ने संभाला कार्यभार, शिक्षा गुणवत्ता सुधार पर बनाई रणनीति.

Cgdarshan
Cgdarshan 1 Min Read
1 Min Read
Advertisement Carousel

रायपुर। नए शिक्षा मंत्री गजेन्द्र यादव ने कार्यभार संभालते ही आज शिक्षा विभाग की समीक्षा बैठक आयोजित की। यह उनकी पहली विभागीय बैठक है। बैठक में शिक्षा सचिव, लोक शिक्षण संचालनालय, SCERT, समग्र शिक्षा और माध्यमिक शिक्षा मंडल के अधिकारी उपस्थित रहे।

मंत्री यादव ने अधिकारियों से शिक्षा में गुणवत्ता बढ़ाने के लिए चल रहे प्रयासों और योजनाओं की जानकारी ली। साथ ही उन्होंने बेहतर शिक्षा प्रणाली के लिए रणनीति तैयार करने पर भी चर्चा की।

जानकारी के अनुसार, कार्यभार ग्रहण करने से पहले मंत्री गजेन्द्र यादव ने दूधाधारी मंदिर में पूजा-अर्चना कर आशीर्वाद लिया। इस दौरान उन्होंने महंत राम सुंदर दास से मुलाकात कर उनके आशीर्वाद से नई जिम्मेदारी शुरू की।

बैठक में मंत्री ने अधिकारियों को शिक्षा सुधार और रणनीति के कार्यान्वयन पर जोर देने के निर्देश दिए, ताकि प्रदेश में विद्यार्थियों को गुणवत्तापूर्ण शिक्षा मिल सके।

Share This Article
Leave a comment