रायपुर में स्वालंबन योजना के तहत लाभार्थियों को व्हीलचेयर वितरण

आकांक्षा इंस्टीट्यूट में मोटिवेशन इंडिया की स्वालंबन योजना के अंतर्गत कस्टमाइज़ेबल व्हीलचेयर वितरण

Cgdarshan
Cgdarshan 1 Min Read
1 Min Read
Advertisement Carousel

रायपुर/25 अगस्त 2025 – आकांक्षा इंस्टीट्यूट ऑफ लर्निंग एंड एम्पावरमेंट, अवंती विहार-रायपुर में मोटिवेशन इंडिया की स्वालंबन योजना के अंतर्गत व्हीलचेयर वितरण कार्यक्रम सफलतापूर्वक संपन्न हुआ। इस कार्यक्रम का आयोजन रंगूनवाला फाउंडेशन के सहयोग से किया गया।

मोटिवेशन इंडिया ने बताया कि उनका उद्देश्य व्हीलचेयर उपयोगकर्ताओं को गतिशीलता और स्वतंत्रता प्रदान करना है। वितरण की गई कस्टमाइज़ेबल व्हीलचेयर उपयोगकर्ताओं की व्यक्तिगत ज़रूरतों के अनुसार बनाई गई हैं, जिससे उन्हें अधिक आराम, आत्मनिर्भरता और सामाजिक समावेशिता प्राप्त हो सके।

कस्टमाइज़ेबल व्हीलचेयर के लाभ:

  • उपयोगकर्ता के शरीर और स्वास्थ्य आवश्यकताओं के अनुसार एडजस्टेबल

  • दैनिक जीवन में अधिक सुविधा और सहजता

  • बेहतर स्वास्थ्य, आत्मविश्वास और स्वतंत्रता

  • सामाजिक समावेश और आत्मनिर्भर जीवन

इस अवसर पर लाभान्वित हुए व्हीलचेयर उपयोगकर्ताओं ने खुशी और आभार व्यक्त किया। आकांक्षा इंस्टीट्यूट ऑफ लर्निंग एंड एम्पावरमेंट एवं मोटिवेशन इंडिया का प्रयास है कि समाज के विशेष जरूरतमंद व्यक्तियों को अधिक अवसर और सशक्तिकरण प्रदान किया जाए।

कार्यक्रम में श्रीमति साधना नायक (निदेशक, प्रशासन), श्री नित्यानंद जायसवाल (सी.ओ.ओ), श्रीमती शीला पिल्लई (सहायक प्राध्यापक) और श्री आकश सोनकर (प्रोजेक्ट कोऑर्डिनेटर, मोटिवेशन इंडिया) की विशेष उपस्थिति रही। इसके साथ ही आकांक्षा संस्थान के स्टाफ सदस्य शाहजाद बेगम शेख, शशि ठाकुर, दुर्गा मिश्रा एवं पद्मा चक्रधारी भी उपस्थित थे।

Share This Article
Leave a comment