रायपुर। छत्तीसगढ़ में एक बार फिर तेज बारिश के आसार बन गए हैं। मौसम विभाग ने चेतावनी जारी करते हुए कहा है कि आने वाले तीन घंटों में प्रदेश के 24 जिलों में मध्यम से भारी वर्षा हो सकती है।
भारतीय मौसम विभाग (IMD) ने जानकारी दी कि 18 जिलों में ऑरेंज अलर्ट और 6 जिलों में यलो अलर्ट प्रभावी रहेगा। जिन जिलों में ऑरेंज अलर्ट जारी किया गया है, उनमें उत्तर बस्तर कांकेर, धमतरी, बालोद, राजनांदगांव, गरियाबंद, महासमुंद, रायपुर, बलौदा बाजार, जांजगीर-चांपा और बिलासपुर प्रमुख हैं। इसके साथ ही कोरबा, गौरेला-पेंड्रा-मरवाही, दुर्ग, बेमेतरा, कबीरधाम, मुंगेली, सूरजपुर और कोरिया भी शामिल हैं। इन इलाकों में तेज हवाओं के साथ आंधी, मेघगर्जन और आकाशीय बिजली गिरने की संभावना जताई गई है।
वहीं, जिन जिलों के लिए यलो अलर्ट घोषित किया गया है, उनमें नारायणपुर, कोंडागांव, रायगढ़, जशपुर, सुरगुजा और बलरामपुर शामिल हैं। इन क्षेत्रों में भी मध्यम दर्जे की बारिश हो सकती है, जिससे सामान्य जीवन प्रभावित हो सकता है।
मौसम विभाग का कहना है कि कई जगहों पर हवा की रफ्तार 30 से 40 किलोमीटर प्रति घंटा तक पहुंच सकती है। प्रशासन ने लोगों से सावधानी बरतने और जलभराव, नदियों व नालों के पास सतर्क रहने की अपील की है।
