प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी 1 नवंबर को छत्तीसगढ़ के रजत महोत्सव में होंगे शामिल, करेंगे कई विकास परियोजनाओं का लोकार्पण

Cgdarshan
Cgdarshan 3 Min Read
3 Min Read
Advertisement Carousel

रायपुर, 31 अक्टूबर 2025।
छत्तीसगढ़ राज्य निर्माण के रजत जयंती वर्ष पर प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी 1 नवंबर को छत्तीसगढ़ दौरे पर रहेंगे। वे नवा रायपुर अटल नगर में आयोजित भव्य रजत महोत्सव कार्यक्रम में शामिल होकर राज्य को कई विकास परियोजनाओं का उपहार देंगे।

प्रधानमंत्री श्री मोदी ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म ‘एक्स’ (X) पर जानकारी साझा करते हुए लिखा —

“जनजातीय संस्कृति और प्राकृतिक संपदा से समृद्ध छत्तीसगढ़ अपनी विकास यात्रा के 25 वर्ष पूरे कर रहा है। इस अवसर पर नवा रायपुर अटल नगर में सुबह से कई कार्यक्रमों में शामिल होऊंगा। दोपहर 2:30 बजे रजत महोत्सव में सड़क, उद्योग, स्वास्थ्य और ऊर्जा क्षेत्र से जुड़ी कई परियोजनाओं का लोकार्पण एवं शिलान्यास करने का अवसर मिलेगा।”

उन्होंने यह भी बताया कि इस दौरान शहीद वीर नारायण सिंह स्मारक और जनजातीय स्वतंत्रता सेनानी संग्रहालय का उद्घाटन करेंगे। साथ ही जन्मजात हृदय रोग से स्वस्थ हुए लगभग ढाई हजार बच्चों से मुलाकात, ब्रह्माकुमारी के ‘शांति शिखर’ का उद्घाटन, तथा छत्तीसगढ़ विधानसभा के नए भवन और पूर्व प्रधानमंत्री अटल बिहारी वाजपेयी की प्रतिमा का अनावरण भी करेंगे।


मुख्यमंत्री विष्णु देव साय ने जताई प्रसन्नता

मुख्यमंत्री श्री विष्णु देव साय ने प्रधानमंत्री के आगमन पर हर्ष व्यक्त करते हुए सोशल मीडिया प्लेटफार्म ‘एक्स’ पर लिखा —

“रजत जयंती महोत्सव में प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी जी का आगमन हम सभी के लिए प्रेरणा और नव ऊर्जा का क्षण बनेगा। यह केवल 25 वर्षों की गौरवशाली यात्रा का उत्सव नहीं, बल्कि ‘विकसित छत्तीसगढ़ 2047’ के संकल्प को नई गति देने वाला अवसर भी है।”

मुख्यमंत्री ने कहा कि प्रधानमंत्री का यह दौरा छत्तीसगढ़ की विधायी व्यवस्था के नए युग की शुरुआत का प्रतीक होगा। उन्होंने कहा —“प्रभु श्रीराम का ननिहाल — छत्तीसगढ़ — प्रधानमंत्री श्री मोदी के मार्गदर्शन में आज नवाचार, सुशासन और समृद्धि का प्रतीक बन रहा है।”

मुख्यमंत्री ने विश्वास व्यक्त किया कि प्रधानमंत्री का यह आगमन राज्य की विकास यात्रा में ऐतिहासिक मील का पत्थर सिद्ध होगा और जनमानस में आत्मविश्वास, राष्ट्रभक्ति और सहभागी विकास की भावना को नई ऊँचाइयों तक ले जाएगा।

 

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी  छत्तीसगढ़ रजत जयंती महोत्सव 2025 में नवा रायपुर अटल नगर में

 

Share This Article
Leave a comment