Bihar Election 2025 Live Update: पहले चरण में 27.65% मतदान, बेगूसराय-लखीसराय में उत्साह, पटना पिछड़ा

Bihar Election 2025 Live: पहले चरण में जोश के साथ वोटिंग, बेगूसराय-लखीसराय सबसे आगे, पटना में सबसे कम मतदान

Cgdarshan
Cgdarshan 2 Min Read
2 Min Read
Advertisement Carousel

पटना। बिहार विधानसभा चुनाव 2025 के पहले चरण का मतदान पूरे राज्य में जोश और सुरक्षा व्यवस्था के बीच जारी है। सुबह 11 बजे तक 121 सीटों पर औसतन 27.65 प्रतिशत वोटिंग दर्ज की गई। बेगूसराय (30.37%) और लखीसराय (30.32%) में मतदाताओं ने भारी उत्साह दिखाया, जबकि पटना (23.71%) में अब तक सबसे कम मतदान दर्ज हुआ है।

पूर्व मुख्यमंत्री राबड़ी देवी ने अपने वोट का प्रयोग करने के बाद जनता से लोकतंत्र के इस पर्व में सक्रिय भागीदारी की अपील की। वहीं राजद नेत्री रोहिणी आचार्य ने मतदाताओं से कहा कि बिहार के विकास और बदलाव के लिए तेजस्वी यादव के नेतृत्व में “पढ़ाई, दवाई, कमाई, सुनवाई और कार्रवाई” वाली सरकार जरूरी है।

जिलावार आंकड़ों के अनुसार, मधेपुरा में 28.46%, सहरसा में 29.68%, दरभंगा में 26.07%, मुजफ्फरपुर में 29.66%, गोपालगंज में 30.04%, सीवान में 27.09%, सारण में 28.52%, वैशाली में 28.67%, समस्तीपुर में 27.92%, खगड़िया में 28.96%, मुंगेर में 26.68%, शेखपुरा में 26.04%, नालंदा में 26.86%, भोजपुर में 26.76% और बक्सर में 28.02% मतदान दर्ज किया गया।

मुंगेर से बड़ी खबर यह भी सामने आई कि राजद प्रत्याशी अरुण शाह ने एनडीए कार्यकर्ताओं पर मतदाताओं को धमकाने का आरोप लगाया। उन्होंने कहा, “हम लोकतंत्र में विश्वास रखते हैं, और जनता ही असली ताकत है।” तारापुर विधानसभा में उपमुख्यमंत्री सम्राट चौधरी और अरुण शाह के बीच मुकाबला बेहद रोचक बना हुआ है।

चुनाव आयोग ने निष्पक्ष मतदान के लिए सुरक्षा बलों को सतर्क मोड पर रखा है। राज्यभर के मतदान केंद्रों पर सुरक्षा व्यवस्था सख्त है, ताकि हर मतदाता सुरक्षित माहौल में अपने अधिकार का प्रयोग कर सके।

Share This Article
Leave a comment