रायपुर में रोजगार का सुनहरा मौका: 12 नवम्बर को प्लेसमेंट कैम्प, निजी कंपनियों में होगी भर्ती

12 नवम्बर को रायपुर में प्लेसमेंट कैम्प, युवाओं के लिए रोजगार पाने का शानदार अवसर

Cgdarshan
Cgdarshan 2 Min Read
2 Min Read
Advertisement Carousel

रायपुर के बेरोजगार युवाओं के लिए रोजगार का शानदार अवसर आने वाला है। जिला रोजगार एवं स्वरोजगार मार्गदर्शन केंद्र, रायपुर द्वारा 12 नवम्बर 2025 (बुधवार) को प्लेसमेंट कैम्प का आयोजन किया जा रहा है। यह कैम्प सुबह 11 बजे से दोपहर 2 बजे तक रोजगार कार्यालय परिसर, रायपुर में आयोजित होगा।

इस कैम्प में निजी क्षेत्र की कई प्रतिष्ठित कंपनियां भाग लेंगी और योग्य उम्मीदवारों को रोजगार का मौका देंगी। स्क्वायर बिजनेस सर्विसेज प्रा. लि. में कस्टमर केयर एग्जीक्यूटिव के 150 पद उपलब्ध हैं, जिनके लिए न्यूनतम योग्यता 12वीं पास या स्नातक निर्धारित की गई है। चयनित उम्मीदवारों को ₹12,500 से ₹14,000 प्रतिमाह वेतन मिलेगा।

इसी तरह जी.के. ऑटो व्हीकल्स प्रा. लि. में सेल्स कंसल्टेंट के 30 पदों पर भर्ती की जाएगी। उम्मीदवार की आयु 20 वर्ष से अधिक और शैक्षणिक योग्यता 12वीं या स्नातक होनी चाहिए। चयनित अभ्यर्थियों को ₹12,000 से ₹15,000 प्रतिमाह वेतन दिया जाएगा। सभी पदों पर नियुक्ति रायपुर में होगी।


कैसे करें आवेदन:

इच्छुक अभ्यर्थी निर्धारित तिथि पर अपने मूल प्रमाणपत्र, रोजगार पंजीयन कार्ड, आधार कार्ड की प्रति, पासपोर्ट साइज फोटो और बायोडाटा के साथ रोजगार कार्यालय, रायपुर में उपस्थित होकर साक्षात्कार में भाग ले सकते हैं। यह प्लेसमेंट कैम्प पूरी तरह नि:शुल्क है।


रोजगार अधिकारी का संदेश:

जिला रोजगार अधिकारी, रायपुर ने सभी योग्य युवक-युवतियों से अपील की है कि वे इस सुनहरे अवसर का लाभ उठाएँ और अपने करियर की नई शुरुआत करें।

Share This Article
Leave a comment