मुर्शिदाबाद में नई मस्जिद की आधारशिला रखे जाने पर बढ़ी राजनीतिक हलचल

नई बाबरी तर्ज पर मस्जिद की नींव रखने के बाद पश्चिम बंगाल की राजनीति में उबाल — हुमांयू कबीर बोले, “हाईकोर्ट का आदेश है, निर्माण रुकने नहीं देंगे”

Cgdarshan
Cgdarshan 2 Min Read
2 Min Read
Advertisement Carousel

पश्चिम बंगाल के मुर्शिदाबाद जिले में शनिवार को आयोजित शिलान्यास समारोह ने राज्य की सियासत में नई हलचल पैदा कर दी है। रेजिनगर में निलंबित टीएमसी विधायक हुमांयू कबीर ने अयोध्या की बाबरी मस्जिद की तर्ज पर नई मस्जिद की आधारशिला रखी। सुबह से ही हजारों की उपस्थिति और भारी सुरक्षा के बीच समारोह संपन्न हुआ।

मौलवियों के साथ मंच पर फीता काटकर कबीर ने कार्यक्रम की शुरुआत की और पूरा वातावरण “नारा-ए-तकबीर, अल्लाहु अकबर” के नारों से गूंज उठा। समारोह को देखते हुए प्रशासन ने कानून व्यवस्था बनाए रखने के लिए पुलिस, RAF और केंद्रीय बलों की विशाल टुकड़ियों को तैनात किया।

हुमांयू कबीर ने कहा कि शिलान्यास को रोकने के लिए कई साजिशें की जा रही थीं, लेकिन वे हाईकोर्ट के आदेश के अनुसार मस्जिद निर्माण पूरा करने के लिए प्रतिबद्ध हैं। उनके शब्दों में—
“मस्जिद निर्माण कोई ताकत नहीं रोक सकती, चाहे परिस्थिति कैसी भी हो।”

कबीर को इसी सप्ताह टीएमसी से निलंबित किया गया था। पार्टी ने इस कदम को सांप्रदायिक राजनीति से प्रेरित बताया था, जिसके बाद राजनीतिक तनाव और बढ़ गया।

विशेष रूप से, नींव रखने के लिए 6 दिसंबर का चयन — यानी बाबरी मस्जिद विध्वंस की वर्षगांठ — ने पूरे मामले को और संवेदनशील बना दिया है। राज्य प्रशासन हालात पर लगातार नजर बनाए हुए है, जबकि राजनीतिक हलकों में इस कदम को लेकर तीखी प्रतिक्रियाएं जारी हैं।

Share This Article
Leave a comment