जगदलपुर में नक्सल मोर्चे पर बड़ी सफलता दर्ज करते हुए सुरक्षा बलों ने माओवादियों के कोर जोन पल्लेवाया में नया फॉरवर्ड ऑपरेटिंग बेस (F.O.B.) स्थापित किया है। यह वही इलाका है जिसे लंबे समय तक नक्सली अपना सबसे सुरक्षित ठिकाना मानते रहे थे। लेकिन अब जवानों के अटूट साहस और दृढ़ इच्छाशक्ति ने इस चुनौतीपूर्ण क्षेत्र में सुरक्षा व विकास दोनों के नए द्वार खोल दिए हैं।
यह नया सुरक्षा कैम्प दंतेवाड़ा पुलिस और CRPF 165वीं बटालियन द्वारा संयुक्त रूप से स्थापित किया गया है। यह कदम छत्तीसगढ़ शासन की जनकल्याणकारी योजना – नियद नेल्लानार के तहत उठाया गया है, ताकि बीजापुर और अबूझमाड़ के अब तक पहुंचविहीन गांवों को विकास की मुख्यधारा से जोड़ा जा सके।
सुरक्षा कैम्प शुरू होने के बाद स्थानीय ग्रामीणों में उत्साह और राहत का संचार हुआ है। अब यहाँ के लोगों को धीरे-धीरे सड़क संपर्क, बिजली, मोबाइल नेटवर्क, स्वास्थ्य केंद्र, विद्यालय, पीडीएस दुकानों और अन्य मूलभूत सुविधाओं का लाभ मिलने लगेगा। कैम्प की स्थापना के दौरान सुरक्षा बलों ने नक्सली स्मारकों को हटाकर क्षेत्र में सुरक्षा एवं शासन की मजबूत उपस्थिति दर्ज करा दी है।
कठिन भौगोलिक परिस्थितियों और लगातार नक्सली विरोध के बावजूद जवानों के जज्बे में कमी नहीं आई। सुरक्षा बलों ने दिन-रात मेहनत करते हुए इस कैम्प को तैयार किया और क्षेत्र में स्थायी शांति तथा विकास की दिशा में ऐतिहासिक कदम रखा। अब यह F.O.B. अबूझमाड़ के भीतर तक शासन की पहुँच बढ़ाने का बड़ा माध्यम बनेगा और ग्रामीण जीवन में सकारात्मक बदलाव लाएगा।
