जापान में शुक्रवार सुबह एक बार फिर धरती तेज झटकों के साथ हिल उठी। देश के उत्तर-पूर्वी क्षेत्र में 6.7 तीव्रता का भूकंप दर्ज किया गया, जिसके बाद तटीय इलाकों में दहशत का माहौल बन गया। भारतीय समयानुसार सुबह 8:14 बजे आए इस भूकंप का केंद्र समुद्र के करीब बताया गया है, जिसकी गहराई लगभग 10.7 किलोमीटर रही।
जापान मौसम विज्ञान एजेंसी के अनुसार भूकंप इतना प्रबल था कि तटीय क्षेत्रों के साथ-साथ दूर बसे शहरों तक झटके महसूस किए गए। इसी के साथ एजेंसी ने 1 मीटर तक ऊंची सुनामी लहरों की संभावना जताते हुए चेतावनी जारी की है। कई समुद्री क्षेत्रों में दोपहर तक लगातार अलर्ट जारी कर लोगों को सतर्क रहने की सलाह दी गई है।
हालांकि अभी तक किसी बड़े नुकसान की पुष्टि नहीं हुई है, लेकिन भूकंप के बाद लोगों को घबराकर घरों और इमारतों से बाहर निकलते देखा गया। यह घटना पिछले एक सप्ताह में चौथी बार आई है जब जापान भूकंप के झटकों से हिल गया। इससे पहले सोमवार को 7.6 तीव्रता का विनाशकारी भूकंप आया था, जिसमें 50 से अधिक लोग घायल हुए थे। मंगलवार और बुधवार को भी क्रमशः 6.7 और 6.5 तीव्रता के झटके महसूस किए गए थे।
लगातार आ रहे तेज भूकंपों ने जापान में प्राकृतिक खतरे को लेकर चिंता बढ़ा दी है। विशेषज्ञों का कहना है कि जिस तरह से तटीय क्षेत्रों में भूकंप का दबाव बढ़ रहा है, यह आने वाले दिनों में और जोखिम पैदा कर सकता है। फिलहाल राहत एवं बचाव टीमें अलर्ट मोड पर हैं और स्थिति पर करीबी नजर रखी जा रही है।
