ओडिशा की राजधानी भुवनेश्वर के सत्य विहार इलाके में शनिवार सुबह एक नाइट क्लब में लगी आग ने पूरे क्षेत्र में अफरा-तफरी मचा दी। अचानक उठे काले धुएं के गुबार ने इलाके को ढक लिया और स्थानीय लोग घबराकर घरों से बाहर निकल आए। सूचना मिलते ही फायरब्रिगेड की कई टीमें मौके पर पहुंचीं और तुरंत राहत कार्य शुरू किया।
अधिकारियों ने बताया कि आग पर तेजी से नियंत्रण पा लिया गया, जिसकी वजह से हादसा और बड़ा होने से टल गया। आग का कारण अब तक स्पष्ट नहीं हो सका है। जांच टीमें इस बात की पड़ताल कर रही हैं कि क्या आग इलेक्ट्रिकल शॉर्ट सर्किट, किचन में किसी तकनीकी खराबी या किसी अन्य कारण से भड़की।
फायरब्रिगेड की तत्परता के कारण आग पास के भवनों और बाजारों तक नहीं फैल पाई, जिससे बड़े नुकसान से बचाव हो गया। राहत की खबर यह है कि इस घटना में किसी के हताहत होने की पुष्टि नहीं की गई है।
यह घटना ठीक उसी समय सामने आई है जब कुछ दिन पहले गोवा के एक नाइट क्लब में भयावह आग हादसे ने 25 लोगों की जान ले ली थी। गोवा tragedy के बाद ही ओडिशा फायर एंड इमरजेंसी सर्विसेज ने राज्यभर में सभी बड़े होटल, बार, रेस्तरां और 100 से अधिक क्षमता वाले प्रतिष्ठानों का फायर सेफ्टी ऑडिट अनिवार्य कर दिया था।
अधिकारियों का कहना है कि यह कदम आगामी आग दुर्घटनाओं को रोकने, सुरक्षा प्रोटोकॉल को मजबूत करने और भीड़भाड़ वाले स्थानों में सुरक्षित माहौल सुनिश्चित करने के लिए उठाया गया है। भुवनेश्वर की यह घटना एक बार फिर आग सुरक्षा के महत्व को सामने रखती है।
