रायपुर स्टेशन पर मानव तस्करी का बड़ा खुलासा: हावड़ा–मुंबई एक्सप्रेस से छह नाबालिग बचाए गए

रायपुर रेलवे स्टेशन पर संयुक्त टीम का ऑपरेशन सफल, ट्रेन से छह नाबालिगों को मानव तस्करी से बचाया

Cgdarshan
Cgdarshan 2 Min Read
2 Min Read
Advertisement Carousel

रायपुर रेलवे स्टेशन पर देर रात मानव तस्करी की एक खतरनाक कोशिश को संयुक्त सुरक्षा टीम ने समय रहते रोक लिया। गुप्त सूचना के आधार पर रेलवे सुरक्षा बल (RPF), सरकारी रेलवे पुलिस (GRP), चाइल्ड हेल्पलाइन और बचपन बचाओ आंदोलन की टीम ने हावड़ा–मुंबई एक्सप्रेस में सर्च ऑपरेशन चलाया। इस कार्रवाई में एस–3 कोच से छह नाबालिग बच्चों को सुरक्षित रेस्क्यू किया गया।

जानकारी के अनुसार, सभी बच्चे पश्चिम बंगाल के कोलकाता क्षेत्र से हैं और इनकी उम्र 12 से 16 वर्ष के बीच है। टीम को पहले ही सूचना मिली थी कि एक व्यक्ति नाबालिगों को मुंबई ले जाकर अवैध रूप से काम पर लगाने की योजना बना रहा है। सूचना सही पाए जाने पर टीम ने गुरुवार रात ट्रेन का निरीक्षण किया और संदिग्ध गतिविधियों को देखते हुए तुरंत कार्रवाई की।

बचाए गए बच्चों को चाइल्ड हेल्पलाइन की कस्टडी में भेज दिया गया है, जहाँ उनकी काउंसलिंग और आवश्यक कानूनी प्रक्रिया की जा रही है। इस दौरान फिरोज अली मंडल नामक व्यक्ति को हिरासत में लिया गया। प्रारंभिक जांच में सामने आया है कि आरोपी बच्चों को मुंबई के एक होटल में अवैध श्रमिक के रूप में लगाने की फिराक में था।

GRP ने आरोपी के खिलाफ मानव तस्करी की गंभीर धाराओं में मामला दर्ज किया है और उससे विस्तृत पूछताछ की जा रही है। संयुक्त टीम की त्वरित कार्रवाई ने न केवल एक बड़े अपराध को रोका, बल्कि छह बच्चों के भविष्य को भी सुरक्षित किया।

Share This Article
Leave a comment