रायपुर में DGP की उच्चस्तरीय बैठक: अपराध नियंत्रण, VIP ड्यूटी और महिला सुरक्षा को लेकर सख्त निर्देश

रायपुर: DGP अरुण देव गौतम की अधिकारियों को बड़ी हिदायत—अपराध नियंत्रण से लेकर VIP ड्यूटी तक कड़े निर्देश

Cgdarshan
Cgdarshan 2 Min Read
2 Min Read
Advertisement Carousel

रायपुर में पुलिस महानिदेशक अरुण देव गौतम ने सिविल लाइंस स्थित सी–4 भवन में जिले के सभी राजपत्रित पुलिस अधिकारियों की उच्चस्तरीय बैठक ली। बैठक में रायपुर रेंज के पुलिस महानिरीक्षक अमरेश मिश्रा और वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक डॉ. लाल उमेद सिंह भी उपस्थित रहे।

इस दौरान DGP ने बेसिक पुलिसिंग को मजबूत करने पर जोर देते हुए स्पष्ट कहा कि शाम और रात के समय भीड़भाड़ वाले तथा सुनसान इलाकों में पुलिस की सक्रिय उपस्थिति अनिवार्य होनी चाहिए। अपराध डायजेस्ट का अवलोकन कर उन्होंने अधिकारियों को अपराधों के संधारण, नियमित समीक्षा और प्रभावी मॉनिटरिंग के निर्देश भी दिए।

बैठक में कम्यूनिटी पुलिसिंग की अहमियत पर विशेष बल दिया गया। DGP ने कहा कि आम जनता के साथ बेहतर संवाद और विश्वास निर्माण से अपराध नियंत्रण और भी प्रभावी होता है। उन्होंने VIP मूवमेंट, कानून व्यवस्था, धरना–प्रदर्शन, और अन्य संवेदनशील ड्यूटियों को शांतिपूर्ण व पेशेवर तरीके से संपन्न करने की आवश्यकता बताई।

महिला एवं बाल अपराधों पर सख्त रुख अपनाते हुए उन्होंने सभी मामलों में तुरंत कार्रवाई करने, पीड़ितों को तेजी से राहत उपलब्ध कराने और महिला संबंधी मामलों में 60 दिनों के भीतर चार्जशीट दाखिल करने के निर्देश दिए। इसके साथ ही साइबर अपराध पीड़ितों को हर संभव सहयोग प्रदान करने पर भी विशेष जोर दिया गया।

DGP की यह बैठक रायपुर जिले में पुलिसिंग को अधिक सुदृढ़ और जनकेन्द्रित बनाने की दिशा में एक महत्वपूर्ण पहल मानी जा रही है।

Share This Article
Leave a comment