धान खरीदी में बड़ी सुविधा: छत्तीसगढ़ में तूहर टोकन ऐप 24×7 एक्टिव, किसानों को मिलेगा पूरा समय

छत्तीसगढ़ में धान विक्रय प्रक्रिया आसान: तूहर टोकन ऐप अब चौबीसों घंटे रहेगा चालू

Cgdarshan
Cgdarshan 2 Min Read
2 Min Read
Advertisement Carousel

छत्तीसगढ़ सरकार ने धान खरीदी व्यवस्था को किसान-हितैषी बनाने की दिशा में एक महत्वपूर्ण फैसला लिया है। अब धान विक्रय के लिए इस्तेमाल किया जाने वाला तूहर टोकन मोबाइल ऐप पूरे 24 घंटे उपलब्ध रहेगा। पहले टोकन लेने के लिए समय की सीमा तय थी, जिसे अब पूरी तरह समाप्त कर दिया गया है।

किसान अपनी सुविधा से कर सकेंगे टोकन बुकिंग

नए प्रावधान के तहत किसान अब दिन या रात किसी भी समय मोबाइल एप के माध्यम से टोकन बुक कर सकेंगे। इससे तकनीकी समस्याओं के साथ-साथ समितियों में लगने वाली भीड़ में भी कमी आने की उम्मीद है।

20 दिनों के लिए अग्रिम टोकन की सुविधा

सरकारी जानकारी के अनुसार किसान 13 जनवरी तक आगामी 20 दिनों के लिए एडवांस टोकन प्राप्त कर सकते हैं। इससे धान विक्रय की योजना पहले से बन सकेगी और अंतिम समय की भागदौड़ से राहत मिलेगी।

छोटे किसानों को अतिरिक्त समय

राज्य सरकार ने दो एकड़ या उससे कम भूमि रखने वाले छोटे और सीमांत किसानों को विशेष राहत दी है। ऐसे किसान 31 जनवरी तक तूहर टोकन ऐप से टोकन प्राप्त कर सकेंगे। यह सुविधा मुख्यमंत्री के निर्देश पर लागू की गई है।

पारदर्शी और नियंत्रित व्यवस्था

प्रशासन ने स्पष्ट किया है कि टोकन सहकारी समितियों को निर्धारित आबंटन सीमा के भीतर ही जारी किए जाएंगे। किसानों से अपील की गई है कि वे समय रहते एप के माध्यम से टोकन प्राप्त करें, ताकि किसी भी असुविधा से बचा जा सके।

सरकार का कहना है कि यह निर्णय किसानों के हित, पारदर्शिता और सुव्यवस्थित धान खरीदी प्रक्रिया को ध्यान में रखते हुए लिया गया है, जिससे पूरी व्यवस्था अधिक सरल और भरोसेमंद बन सके।

Share This Article
Leave a comment