मुख्यमंत्री निवास कार्यालय में आयोजित जनदर्शन कार्यक्रम में शासन की संवेदनशीलता और त्वरित निर्णय प्रक्रिया एक बार फिर देखने को मिली। कार्यक्रम के दौरान मुख्यमंत्री ने आम नागरिकों की समस्याएं सीधे सुनते हुए राशन कार्ड, दिव्यांग सहायता और चिकित्सा उपचार से जुड़े मामलों में तत्काल निर्देश जारी किए।
रायपुर के तात्यापारा वार्ड के निवासी 60 वर्षीय अविवाहित श्रमिक हनुमंत राव ने जनदर्शन में बताया कि माता-पिता के निधन के बाद उनका नाम राशन कार्ड से हट गया, जिससे वे शासकीय योजनाओं के लाभ से वंचित रह गए। मुख्यमंत्री ने स्थिति की गंभीरता को समझते हुए अधिकारियों को तत्काल नया राशन कार्ड जारी करने के निर्देश दिए, जिससे उन्हें फिर से सरकारी सुविधाओं का लाभ मिल सकेगा।
जनदर्शन के दौरान दिव्यांगजनों को आत्मनिर्भर बनाने की दिशा में भी महत्वपूर्ण कदम उठाए गए। आरंग के भारत साहू और खमतराई के जीवन दास मानिकपुरी को बैटरी चालित ट्राइसिकल प्रदान की गई। वहीं मोवा निवासी चंदू यादव को ट्राइसिकल और सुमन साहू को व्हीलचेयर सौंपी गई। इसके साथ ही रायपुर के सागर नायक और उमेश पटेल को श्रवण यंत्र उपलब्ध कराए गए।
चिकित्सा सहायता के अंतर्गत महासमुंद जिले के बसना विकासखंड के ग्राम बड़ेटेमरी की निवासी बसंती साव को मुख्यमंत्री आर्थिक सहायता योजना के तहत 5 लाख रुपये की स्वीकृति दी गई। गंभीर बीमारी से जूझ रहीं बसंती साव के लिए यह सहायता इलाज में महत्वपूर्ण सहारा बनेगी।
जनदर्शन कार्यक्रम यह संदेश देता है कि सीधे संवाद और त्वरित निर्णय से आम नागरिकों की समस्याओं का प्रभावी समाधान संभव है।
