श्रद्धालुओं के लिए बेहतर व्यवस्थाओं पर जोर, पर्यटन मंत्री ने की उच्चस्तरीय समीक्षा

राजिम कुंभ 2026: सुव्यवस्थित आयोजन के लिए सरकार सतर्क, श्रद्धालुओं की सुविधा सर्वोपरि

CG DARSHAN
CG DARSHAN 2 Min Read
2 Min Read
Advertisement Carousel

छत्तीसगढ़ के पर्यटन एवं संस्कृति मंत्री श्री राजेश अग्रवाल ने नवा रायपुर स्थित महानदी भवन मंत्रालय में राजिम कुंभ (कल्प) मेला 2026 की तैयारियों को लेकर विस्तृत समीक्षा बैठक की। उन्होंने अधिकारियों से कहा कि यह आयोजन न केवल धार्मिक आस्था का प्रतीक है, बल्कि छत्तीसगढ़ की सांस्कृतिक पहचान को भी राष्ट्रीय स्तर पर स्थापित करता है।

गरिमा और दिव्यता के साथ होगा आयोजन

मंत्री अग्रवाल ने निर्देश दिए कि 1 से 15 फरवरी 2026 तक गरियाबंद जिले के त्रिवेणी संगम में आयोजित होने वाला राजिम कुंभ पूरी गरिमा, स्वच्छता और सुव्यवस्था के साथ संपन्न होना चाहिए। उन्होंने यह भी स्पष्ट किया कि मेले से पूर्व, यानी 1 फरवरी तक सभी आवश्यक व्यवस्थाएं पूर्ण कर ली जाएं।

व्यवस्थाओं की हर स्तर पर होगी निगरानी

समीक्षा के दौरान सुरक्षा व्यवस्था, संगम स्नान के लिए पर्याप्त बलों की तैनाती, स्वच्छता प्रबंधन, जल आपूर्ति, यातायात नियंत्रण, सड़क एवं पार्किंग व्यवस्था, शटल सेवा और आपातकालीन सेवाओं पर विशेष चर्चा की गई।
इसके साथ ही संत-महात्माओं के लिए विश्राम गृह, कांवड़ियों के लिए शेड, चिकित्सा सुविधाएं, दाल-भात केंद्र और पेयजल व्यवस्था को मजबूत करने के निर्देश दिए गए।

संस्कृति और परंपरा का संगम

राजिम कुंभ 2026 में भक्ति संगीत, लोकनृत्य, अखाड़ा जुलूस, सांस्कृतिक प्रस्तुतियां और मीना बाजार को आकर्षण का केंद्र बनाया जाएगा, ताकि श्रद्धालुओं के साथ-साथ पर्यटकों को भी छत्तीसगढ़ की लोकसंस्कृति से परिचित कराया जा सके।

📑 कलेक्टर ने दी प्रगति रिपोर्ट

गरियाबंद कलेक्टर श्री बी.एस. उइके ने पावर प्वाइंट प्रेजेंटेशन के जरिए अब तक की गई तैयारियों और आगामी कार्ययोजना की जानकारी साझा की। मंत्री ने प्रस्तावित कार्यों में तेजी लाने और आवश्यक सुधार सुनिश्चित करने के निर्देश दिए।

👤 बैठक में रहे जनप्रतिनिधि व अधिकारी उपस्थित

बैठक में महासमुंद सांसद श्रीमती रूपकुमारी चौधरी, विधायक श्री रोहित साहू, श्री इंदर साहू, धर्मस्व विभाग के सचिव श्री अविनाश चंपावत, रायपुर संभाग आयुक्त श्री महादेव कावरे सहित संबंधित विभागों के वरिष्ठ अधिकारी मौजूद रहे।

Share This Article
Leave a comment