छत्तीसगढ़ के युवाओं के लिए करियर का सुनहरा रास्ता: SIHM रायपुर से पढ़ाई, देश के नामी होटलों में नौकरी

छत्तीसगढ़ के युवाओं के लिए हॉस्पिटैलिटी सेक्टर में राष्ट्रीय करियर का बड़ा मौका

CG DARSHAN
CG DARSHAN 4 Min Read
4 Min Read
Advertisement Carousel

छत्तीसगढ़ के युवाओं के लिए रोजगार और प्रोफेशनल ग्रोथ का एक शानदार अवसर सामने आया है। होटल और हॉस्पिटैलिटी सेक्टर में करियर बनाने की चाह रखने वालों के लिए नया रायपुर स्थित स्टेट इंस्टीट्यूट ऑफ होटल मैनेजमेंट (SIHM) ने शैक्षणिक सत्र 2026 के लिए प्रवेश प्रक्रिया शुरू कर दी है। यह संस्थान छत्तीसगढ़ पर्यटन विभाग के अधीन संचालित होता है और अपने 100 प्रतिशत प्लेसमेंट रिकॉर्ड के कारण देशभर में पहचान बना चुका है।

SIHM रायपुर राष्ट्रीय होटल प्रबंधन एवं खानपान प्रौद्योगिकी परिषद (NCHMCT) से संबद्ध है। यहां से प्रशिक्षण लेने के बाद छात्रों को ओबेरॉय, ताज, हयात, मैरियट, फेयरमोंट जैसे प्रतिष्ठित होटल समूहों में काम करने का अवसर मिलता है। संस्थान में तीन वर्षीय पूर्णकालिक बीएससी हॉस्पिटैलिटी एंड होटल एडमिनिस्ट्रेशन कोर्स के लिए कुल 80 सीटों पर ऑनलाइन आवेदन आमंत्रित किए गए हैं।

डिग्री कोर्स के साथ-साथ यहां डेढ़ वर्ष के डिप्लोमा और कई व्यावसायिक पाठ्यक्रम भी संचालित किए जाते हैं। फूड प्रोडक्शन, बेकरी, हाउसकीपिंग और एफ एंड बी सर्विस जैसे कोर्स छात्रों को इंडस्ट्री के लिए पूरी तरह तैयार करते हैं। डिप्लोमा कोर्स पूरा करते ही छात्रों को फाइव स्टार होटलों में नौकरी मिलने लगती है, जबकि डिग्री कोर्स के दौरान ही 15 से 25 हजार रुपये तक का स्टाइपेंड मिलने की संभावना रहती है।

NCHM JEE 2026 के माध्यम से होगा चयन
SIHM रायपुर में प्रवेश NCHM JEE 2026 के जरिए किया जाएगा। इसके लिए ऑनलाइन आवेदन प्रक्रिया शुरू हो चुकी है। इच्छुक अभ्यर्थी exams.nta.nic.in/nchm-jee वेबसाइट पर जाकर रजिस्ट्रेशन कर सकते हैं। आवेदन की अंतिम तिथि 25 जनवरी 2026 निर्धारित की गई है।

यह कंप्यूटर आधारित परीक्षा 120 अंकों की होगी, जिसमें इंग्लिश, न्यूमेरिकल एबिलिटी, लॉजिकल रीजनिंग, सामान्य ज्ञान, करंट अफेयर्स और सर्विस सेक्टर एप्टीट्यूड से जुड़े प्रश्न शामिल होंगे। किसी भी विषय से 12वीं पास या अध्ययनरत छात्र आवेदन कर सकते हैं, बशर्ते अंग्रेजी विषय अनिवार्य हो। आयु सीमा को लेकर कोई बाध्यता नहीं है। परीक्षा 25 अप्रैल 2026 को होगी और परिणाम मई 2026 में घोषित किए जाएंगे। इसके बाद जून 2026 से ऑनलाइन काउंसलिंग शुरू होने की संभावना है।

आधुनिक सुविधाओं से लैस संस्थान
इंस्टीट्यूट ऑफ होटल मैनेजमेंट रायपुर में आधुनिक फूड प्रोडक्शन, बेकरी और एफ एंड बी सर्विस लैब, पूर्णत: सुसज्जित हाउसकीपिंग प्रैक्टिकल लैब, लाइब्रेरी, कंप्यूटर लैब, खेल सुविधाएं और अलग-अलग बालक एवं बालिका छात्रावास उपलब्ध हैं। यहां का पाठ्यक्रम पूरी तरह इंडस्ट्री आधारित है, जिससे छात्रों को पढ़ाई के साथ-साथ प्रैक्टिकल अनुभव भी मिलता है।

100% प्लेसमेंट और राष्ट्रीय उपलब्धियां
आईएचएम रायपुर ने कम समय में ही 100 प्रतिशत प्लेसमेंट का रिकॉर्ड कायम किया है। यहां से प्रशिक्षित छात्र ओबेरॉय होटल्स एंड रिसोर्ट्स, राजसा बाय ताज, कोर्टयार्ड बाय मैरियट, हयात, सयाजी, मेफेयर, रिलायंस रिटेल, बर्गर किंग, बारबेक्यू नेशन, डोमिनोज और हल्दीराम जैसे नामी ब्रांड्स में चयनित हुए हैं। इसके साथ ही संस्थान ने कई राष्ट्रीय क्यूलिनरी प्रतियोगिताओं में उत्कृष्ट प्रदर्शन कर छत्तीसगढ़ का नाम रोशन किया है।

हॉस्पिटैलिटी सेक्टर में करियर बनाने के इच्छुक छत्तीसगढ़ के युवाओं के लिए यह अवसर न केवल रोजगार का मजबूत आधार तैयार कर रहा है, बल्कि राज्य को प्रशिक्षित और कुशल मानव संसाधन भी प्रदान कर रहा है।

Share This Article
Leave a comment