रायपुर में भक्ति का महापर्व: 19 जनवरी से श्रीराम जानकी प्राण प्रतिष्ठा व श्री श्याम बाबा महोत्सव

रायपुर में 19 जनवरी को श्रीराम जानकी प्राण प्रतिष्ठा और श्री श्याम बाबा महोत्सव का भव्य आयोजन

CG DARSHAN
CG DARSHAN 1 Min Read
1 Min Read
Advertisement Carousel

रायपुर शहर 19 जनवरी को आस्था, भक्ति और सांस्कृतिक उल्लास से सराबोर होने जा रहा है। श्री हनुमान मंदिर ट्रस्ट, गुढ़ियारी द्वारा श्रीराम जानकी प्राण प्रतिष्ठा वार्षिक महोत्सव एवं श्री श्याम बाबा महोत्सव का आयोजन मारुति मंगलम भवन, गुढ़ियारी में किया जा रहा है।

कार्यक्रम की शुरुआत संध्या पांच बजे विशाल भंडारे (भोजन प्रसादी) से होगी, जबकि संध्या छह बजे से श्री श्याम बाबा का भव्य महोत्सव और भक्तिमय भजन संध्या आयोजित की जाएगी। यह पावन आयोजन समाजसेवी बसंत अग्रवाल के जन्मदिवस के अवसर पर रखा गया है, जो इसे और भी विशेष बनाता है।

आयोजन समिति के अनुसार, यह महोत्सव “करने वाले बालाजी, करवाने वाले बालाजी” की भावना के साथ, बाबा श्री श्याम एवं बालाजी महाराज की असीम कृपा से संपन्न हो रहा है। भजन संध्या में मुंबई से सुप्रसिद्ध भजन गायक प्रमोद त्रिपाठी, जयपुर से रजनी राजस्थान, तथा रायपुर के लोकप्रिय कलाकार राजू महाराज ‘पागल’ और विनय अग्रवाल अपनी सुमधुर प्रस्तुतियों से श्रद्धालुओं को भाव-विभोर करेंगे।

समिति ने समस्त श्रद्धालुओं, धर्मप्रेमियों और नगरवासियों से अपील की है कि वे अधिक संख्या में उपस्थित होकर इस दिव्य आयोजन का लाभ लें और भक्ति रस में सहभागी बनें।

Share This Article
Leave a comment