चांदी ने छुआ ₹3 लाख का स्तर, सोना भी रिकॉर्ड हाई पर, जानिए बाजार का पूरा अपडेट

Gold-Silver Price Surge: चांदी ₹3 लाख के पार, सोना भी ऐतिहासिक ऊंचाई पर

CG DARSHAN
CG DARSHAN 3 Min Read
3 Min Read
Advertisement Carousel

सर्राफा बाजार में कीमती धातुओं की चमक लगातार तेज होती जा रही है। वैश्विक तनाव और सुरक्षित निवेश की बढ़ती मांग ने सोना और चांदी दोनों को नई ऊंचाइयों तक पहुंचा दिया है। सप्ताह के पहले कारोबारी दिन सोमवार को चांदी ने इतिहास रच दिया, जबकि सोना भी अपने अब तक के सबसे ऊंचे स्तर पर पहुंच गया।

MCX पर चांदी ने बनाया नया कीर्तिमान

मल्टी कमोडिटी एक्सचेंज (MCX) पर चांदी के मार्च वायदा भाव में जबरदस्त तेजी देखने को मिली। चांदी करीब ₹13,550 यानी 5 प्रतिशत से अधिक उछलकर ₹3,01,315 प्रति किलो के रिकॉर्ड स्तर पर पहुंच गई। यह पहली बार है जब चांदी की कीमत ₹3 लाख प्रति किलो के पार गई है।

जनवरी में ही चांदी ने दी शानदार छलांग

पिछले साल 2025 में मजबूत प्रदर्शन के बाद 2026 की शुरुआत भी चांदी के लिए बेहद खास रही है। जनवरी महीने में अब तक चांदी की कीमत ₹65,614 प्रति किलो बढ़ चुकी है। 31 दिसंबर 2025 को जहां चांदी ₹2,35,701 प्रति किलो थी, वहीं अब यह ₹3,01,315 प्रति किलो के ऐतिहासिक स्तर पर पहुंच चुकी है।

सोने की कीमतों में भी रिकॉर्ड तेजी

सोने की चाल भी बेहद तेज बनी हुई है। MCX पर फरवरी वायदा सोना पिछले सत्र में ₹1,42,517 प्रति 10 ग्राम पर बंद हुआ था। सोमवार को कारोबार शुरू होते ही सोना करीब ₹3,000 की छलांग लगाकर ₹1,45,500 प्रति 10 ग्राम के नए रिकॉर्ड स्तर पर पहुंच गया।

अगर साल की शुरुआत से तुलना करें तो 31 दिसंबर 2025 को सोना ₹1,35,804 प्रति 10 ग्राम था। मौजूदा भाव के अनुसार अब तक सोने की कीमत में ₹9,696 प्रति 10 ग्राम की बढ़ोतरी हो चुकी है।

क्यों लगातार महंगे हो रहे हैं सोना-चांदी

बाजार विशेषज्ञों के अनुसार, अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप की ग्रीनलैंड को लेकर दी गई टैरिफ चेतावनी से वैश्विक स्तर पर भू-राजनीतिक तनाव बढ़ा है। इस अनिश्चित माहौल में निवेशक जोखिम से बचने के लिए सुरक्षित निवेश विकल्पों की ओर रुख कर रहे हैं। इसी वजह से सोना और चांदी दोनों की कीमतों में तेज उछाल देखने को मिल रहा है।

Share This Article
Leave a comment