Usain Bolt की ओलंपिक वापसी? LA Olympics 2028 में क्रिकेट खेलने की जताई इच्छा

संन्यास के बाद नई पारी? LA ओलंपिक 2028 में क्रिकेट खेलना चाहते हैं उसैन बोल्ट

CG DARSHAN
CG DARSHAN 2 Min Read
2 Min Read
Advertisement Carousel

दुनिया को अपनी रफ्तार से चौंकाने वाले जमैका के महान धावक उसैन बोल्ट एक बार फिर सुर्खियों में हैं। इस बार वजह एथलेटिक्स नहीं, बल्कि क्रिकेट है। ओलंपिक से संन्यास ले चुके बोल्ट ने संकेत दिए हैं कि वह लॉस एंजिलिस ओलंपिक 2028 में क्रिकेट के मैदान पर नजर आ सकते हैं। खास बात यह है कि 128 साल बाद क्रिकेट की ओलंपिक में वापसी हो रही है, जिससे खेल प्रेमियों का उत्साह पहले ही चरम पर है।

उसैन बोल्ट ने एक इंटरव्यू में हल्के-फुल्के अंदाज में कहा कि यदि जमैका क्रिकेट बोर्ड उन्हें खेलने का मौका देता है, तो वह जरूर इस चुनौती को स्वीकार करेंगे। भले ही यह बयान मजाकिया हो, लेकिन बोल्ट और क्रिकेट का रिश्ता नया नहीं है। बहुत कम लोग जानते हैं कि अपने शुरुआती दिनों में बोल्ट तेज गेंदबाज बनना चाहते थे। कैरेबियाई देशों में क्रिकेट का गहरा प्रभाव है और बोल्ट भी इसी माहौल में पले-बढ़े।

हालांकि बाद में उनके कोच ने उन्हें ट्रैक एंड फील्ड की ओर प्रेरित किया और यहीं से खेल इतिहास बदल गया। बोल्ट ने एथलेटिक्स में 8 ओलंपिक स्वर्ण पदक, 11 वर्ल्ड चैंपियनशिप गोल्ड और 100 व 200 मीटर में ऐसे रिकॉर्ड बनाए, जो आज भी अटूट हैं। 2017 में संन्यास लेने के बाद भी उनकी लोकप्रियता कम नहीं हुई।

क्रिकेट से जुड़ाव की बात करें तो बोल्ट 2014 में भारत में युवराज सिंह और हरभजन सिंह के साथ एग्जीबिशन मैच खेल चुके हैं और टी20 वर्ल्ड कप 2024 के ब्रांड एंबेसडर भी रहे हैं। अब जब LA ओलंपिक 2028 में पुरुष और महिला वर्ग में क्रिकेट प्रतियोगिता आयोजित होगी, तो यह देखना दिलचस्प होगा कि क्या दुनिया का सबसे तेज इंसान सच में बल्ला और गेंद के साथ ओलंपिक मंच पर लौटता है।

Share This Article
Leave a comment