राजनांदगांव में अवैध शराब तस्करी पर पुलिस का शिकंजा, 12 लाख की शराब और कार जब्त

अवैध शराब के खिलाफ बड़ा एक्शन, तुमडीबोड पुलिस ने पकड़ी 16 पेटी अंग्रेजी शराब

CG DARSHAN
CG DARSHAN 2 Min Read
2 Min Read
Advertisement Carousel

राजनांदगांव, 18 जनवरी 2026। जिले में अवैध शराब तस्करी और बिक्री पर रोक लगाने के लिए चलाए जा रहे विशेष अभियान के तहत पुलिस को बड़ी सफलता मिली है। पुलिस चौकी तुमडीबोड, थाना लालबाग की टीम ने नेशनल हाईवे पर कार्रवाई करते हुए मध्यप्रदेश निर्मित अंग्रेजी शराब की भारी खेप बरामद की है। इस दौरान एक आरोपी को गिरफ्तार कर न्यायिक रिमांड पर भेजा गया है, जबकि अन्य संलिप्त आरोपियों की तलाश जारी है।

पुलिस अधीक्षक राजनांदगांव सुश्री अंकिता शर्मा (भा.पु.से.) के निर्देश पर जिले में अवैध शराब के कारोबार के खिलाफ सख्त रुख अपनाया गया है। अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक श्री पुष्पेंद्र नायक एवं नगर पुलिस अधीक्षक श्रीमती वैशाली जैन और श्री एलेग्जेंडर कीरो के मार्गदर्शन में यह कार्रवाई अंजाम दी गई।

दिनांक 18 जनवरी 2026 को मुखबिर से मिली पुख्ता सूचना के आधार पर चौकी तुमडीबोड पुलिस और साइबर सेल की संयुक्त टीम गठित की गई। ग्राम कोहका के पास नेशनल हाईवे पर संदिग्ध वाहन क्रमांक CG 08 BC 5628 को रोककर तलाशी ली गई। जांच के दौरान कार से 16 पेटी मध्यप्रदेश निर्मित अंग्रेजी शराब, कुल 147 बल्क लीटर, बरामद की गई। इसके साथ ही वाहन और मोबाइल फोन सहित कुल जप्त मशरूका की कीमत लगभग 12 लाख 22 हजार रुपये आंकी गई है।

गिरफ्तार आरोपी की पहचान हिमांशु निर्मलकर (22 वर्ष), निवासी कुरूद, जिला धमतरी के रूप में हुई है। आरोपी के विरुद्ध चौकी तुमडीबोड थाना लालबाग में अपराध क्रमांक 33/2026 धारा 34(2) आबकारी एक्ट के तहत मामला दर्ज कर वैधानिक कार्रवाई की गई है।

पुलिस ने स्पष्ट किया है कि अवैध शराब के कारोबार में शामिल किसी भी व्यक्ति को बख्शा नहीं जाएगा और इस प्रकार की सख्त कार्रवाई आगे भी लगातार जारी रहेगी।

Share This Article
Leave a comment