Raipur Auto Expo 2026: RTO टैक्स में 50% छूट के साथ वाहन खरीदने का बड़ा अवसर

रायपुर ऑटो एक्सपो–2026: 5 फरवरी तक वाहन खरीद पर मिलेगा आधा RTO टैक्स का लाभ

CG DARSHAN
CG DARSHAN 3 Min Read
3 Min Read
Advertisement Carousel

यदि आप नया वाहन खरीदने की सोच रहे हैं, तो रायपुर ऑटो एक्सपो–2026 आपके लिए बेहतरीन मौका साबित हो सकता है। 20 जनवरी से शुरू हुए इस भव्य ऑटो एक्सपो में वाहन खरीदने पर आरटीओ टैक्स में 50 प्रतिशत की विशेष छूट दी जा रही है। यह आयोजन 5 फरवरी 2026 तक विधानसभा रोड, सड्डू स्थित श्रीराम बिजनेस पार्क में किया जा रहा है।

परिवहन विभाग की अधिसूचना के अनुसार, एक्सपो अवधि के दौरान खरीदे गए सभी पात्र वाहनों पर जीवनकाल कर यानी आरटीओ टैक्स आधा देना होगा। इससे कार, बाइक, स्कूटर और अन्य श्रेणियों के वाहनों की खरीद पर ग्राहकों को बड़ी आर्थिक राहत मिलेगी और कुल कीमत में उल्लेखनीय कमी आएगी।

इस योजना की सबसे अहम बात यह है कि इसका लाभ पूरे छत्तीसगढ़ के नागरिक उठा सकते हैं। वाहन खरीदने के लिए रायपुर आना अनिवार्य नहीं है। ग्राहक अपने जिले या नजदीकी शहर के अधिकृत डीलर से वाहन खरीदकर उसी जिले के आरटीओ कोड से पंजीयन करा सकते हैं।

रायपुर ऑटो एक्सपो–2026 में प्रदेशभर के 266 डीलर भाग ले रहे हैं, जिनमें रायपुर जिले के 95 और अन्य जिलों के 171 डीलर शामिल हैं। यहां दोपहिया, तिपहिया और चारपहिया वाहनों के कई ब्रांड और लेटेस्ट मॉडल एक ही स्थान पर उपलब्ध हैं, जिससे ग्राहकों को तुलना कर बेहतर विकल्प चुनने में आसानी हो रही है।

एक्सपो के दौरान प्रमुख बैंक और फाइनेंस कंपनियां आकर्षक ब्याज दरों पर वाहन लोन उपलब्ध करा रही हैं। साथ ही, इंश्योरेंस कंपनियां भी रियायती प्रीमियम पर बीमा सुविधा दे रही हैं। डीलरों के बीच प्रतिस्पर्धा के चलते वाहनों की कीमतों में अतिरिक्त छूट का फायदा भी ग्राहकों को मिल रहा है।

दूर-दराज़ क्षेत्रों के डीलरों की भागीदारी से स्थानीय कारोबार को प्रोत्साहन मिल रहा है और रोजगार के नए अवसर भी सृजित हो रहे हैं। यहां ग्राहक नई तकनीक से लैस, आधुनिक और ईंधन-कुशल वाहनों को नजदीक से देख सकते हैं।

उल्लेखनीय है कि वर्ष 2025 के ऑटो एक्सपो में 29 हजार से अधिक वाहन बिके थे और लगभग 120 करोड़ रुपये की आरटीओ टैक्स छूट लोगों को मिली थी। इस वर्ष भी बड़ी संख्या में वाहन बिक्री की उम्मीद जताई जा रही है।

कुल मिलाकर, रायपुर ऑटो एक्सपो–2026 कम कीमत में वाहन खरीदने, टैक्स में भारी राहत पाने और बेहतर वित्तीय विकल्पों का लाभ उठाने का शानदार अवसर बनकर उभरा है।

Share This Article
Leave a comment