T20 World Cup 2026: ICC की सख्ती, बांग्लादेश बाहर, स्कॉटलैंड को मिला बड़ा मौका

टी20 विश्व कप 2026 से बांग्लादेश की छुट्टी, ICC के फैसले से स्कॉटलैंड की एंट्री

CG DARSHAN
CG DARSHAN 3 Min Read
3 Min Read
Advertisement Carousel

अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट परिषद (ICC) ने टी20 विश्व कप 2026 को लेकर बड़ा और कड़ा निर्णय लेते हुए बांग्लादेश को टूर्नामेंट से बाहर कर दिया है। लंबे समय से चले आ रहे विवाद और भारत में मैच खेलने से इनकार के बाद आईसीसी ने बांग्लादेश की जगह स्कॉटलैंड को ग्रुप C में शामिल करने की घोषणा की।

आईसीसी की ओर से जारी आधिकारिक पत्र में स्पष्ट किया गया कि बांग्लादेश क्रिकेट बोर्ड (BCB) को भारत दौरे पर अंतिम फैसला लेने के लिए 24 घंटे की समयसीमा दी गई थी, लेकिन तय समय में कोई औपचारिक जवाब नहीं दिया गया। इसके चलते नियमों के अनुसार रिप्लेसमेंट का रास्ता अपनाया गया।

ईमेल के जरिए मिला अंतिम फैसला

न्यूज एजेंसी पीटीआई के अनुसार, दुबई में मौजूद आईसीसी के वरिष्ठ अधिकारियों ने शुक्रवार देर शाम बीसीबी अध्यक्ष अमिनुल इस्लाम बुलबुल को ईमेल के माध्यम से निर्णय की जानकारी दी। आईसीसी सूत्रों का कहना है कि बिना आधिकारिक सूचना के प्रेस कॉन्फ्रेंस करना भी प्रोटोकॉल का उल्लंघन माना गया।

भारत दौरे से इनकार बना कारण

बांग्लादेश ने सुरक्षा कारणों का हवाला देते हुए भारत में अपने निर्धारित मुकाबले खेलने से मना कर दिया था, जबकि आईसीसी ने बार-बार सुरक्षा व्यवस्था को लेकर आश्वासन दिया। बोर्ड की इसी जिद ने अंततः टीम को विश्व कप से बाहर का रास्ता दिखा दिया।

स्कॉटलैंड को मिला सुनहरा अवसर

अब रैंकिंग के आधार पर स्कॉटलैंड को टी20 विश्व कप 2026 में शामिल किया गया है। स्कॉटलैंड भारत में चार लीग मुकाबले खेलेगा, जिनमें कोलकाता और मुंबई जैसे बड़े वेन्यू शामिल हैं। इससे पहले 2009 के टी20 विश्व कप में भी स्कॉटलैंड को इसी तरह मौका मिल चुका है।

स्कॉटलैंड के संभावित मुकाबले

7 फरवरी: वेस्टइंडीज बनाम स्कॉटलैंड

9 फरवरी: इटली बनाम स्कॉटलैंड

14 फरवरी: इंग्लैंड बनाम स्कॉटलैंड (कोलकाता)

17 फरवरी: नेपाल बनाम स्कॉटलैंड (मुंबई)

टी20 विश्व कप 2026 – ग्रुप विवरण

ग्रुप A: भारत, पाकिस्तान, नामीबिया, नीदरलैंड्स, अमेरिका

ग्रुप B: ऑस्ट्रेलिया, श्रीलंका, आयरलैंड, ओमान, जिम्बाब्वे

ग्रुप C: स्कॉटलैंड, इंग्लैंड, इटली, नेपाल, वेस्टइंडीज

ग्रुप D: न्यूजीलैंड, दक्षिण अफ्रीका, अफगानिस्तान, कनाडा, यूएई

बीसीबी की हठ और आईसीसी के अल्टीमेटम को नजरअंदाज करने का खामियाजा बांग्लादेश को विश्व कप से बाहर होकर चुकाना पड़ा, जबकि स्कॉटलैंड के लिए यह फैसला एक नए अवसर के रूप में सामने आया है।

Share This Article
Leave a comment