छत्तीसगढ़ के भानुप्रतापपुर जिले के खोरा गांव में शुक्रवार सुबह भयावह दृश्य देखने को मिला, जब आंगनबाड़ी केंद्र की ओर जा रहे मासूम बच्चों पर अचानक मधुमक्खियों का झुंड टूट पड़ा. इस हमले में चार बच्चे घायल हो गए.
स्थानीय ग्रामीणों ने तत्काल घायलों को प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र पहुंचाया, जहां से बेहतर इलाज के लिए उन्हें भानुप्रतापपुर के सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र रेफर किया गया.घटना ने ग्रामीणों को झकझोर दिया .