छत्तीसगढ़: भारत सरकार द्वारा स्वच्छ ऊर्जा को बढ़ावा देने के उद्देश्य से शुरू की गई “प्रधानमंत्री सूर्यघर मुफ्त बिजली योजना” अब देशभर में आमजन के जीवन को उजाले से भर रही है। इस महत्वाकांक्षी योजना के अंतर्गत 3 किलोवाट तक के सोलर प्लांट लगाने पर केंद्र सरकार की ओर से ₹78,000 तक की सब्सिडी प्रदान की जा रही है, जिससे लोग खुद की बिजली खुद बना सकें।
छत्तीसगढ़ में इस योजना को और प्रभावशाली बनाने के लिए प्रदेश के लोकप्रिय मुख्यमंत्री श्री विष्णु देव साय जी ने बड़ी पहल करते हुए घोषणा की है कि राज्य सरकार 3 किलोवॉट तक के सोलर सिस्टम पर ₹30,000 तक का अतिरिक्त अनुदान देगी। इस प्रकार छत्तीसगढ़ के नागरिकों को अब कुल ₹1,08,000 की आर्थिक सहायता मिल सकेगी।
ऊर्जा विकास की दिशा में एक अहम कदम
छत्तीसगढ़ राज्य अक्षय ऊर्जा विकास अभिकरण (क्रेडा) के अध्यक्ष श्री भूपेंद्र सवन्नी जी ने मुख्यमंत्री श्री विष्णु देव साय जी से सौजन्य भेंट कर इस जनहितकारी निर्णय के लिए राज्य सरकार का आभार जताया और इसे “ऊर्जा आत्मनिर्भरता की दिशा में ऐतिहासिक कदम” बताया।
जानिए क्या है सूर्यघर योजना
यह योजना घरेलू उपभोक्ताओं को प्रोत्साहित करती है कि वे अपने घरों की छत पर सोलर पैनल लगाएं और निःशुल्क बिजली प्राप्त करें। इससे न सिर्फ बिजली के खर्च में राहत मिलेगी, बल्कि पर्यावरण भी संरक्षित रहेगा। इससे बिजली के मासिक खर्च में बबही कटौती होगी। और ग्रामीण और शहरी क्षेत्रों में सौर ऊर्जा को बढ़ावा मिलेगा।